0

केएल राहुल इंग्लैंड के खिलाफ 8 मैचों से बाहर: 22 जनवरी से शुरू होगी घरेलू सीरीज; चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम में चयन का मिला आश्वासन

केएल राहुल इंग्लैंड के खिलाफ 8 मैचों से बाहर: 22 जनवरी से शुरू होगी घरेलू सीरीज; चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम में चयन का मिला आश्वासन

2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

केएल राहुल ने अपना आखिरी वनडे मैच 4 अगस्त 2024 को खेला था।

भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल को इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू मैदान पर होने वाली आठ मैचों की व्हाइट-बॉल सीरीज से आराम दिया जाएगा, जिसमें पांच टी20 और तीन वनडे शामिल हैं। यह सीरीज 22 जनवरी को कोलकाता में पहले टी-20 मैच से शुरू होगी।

टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक मध्यक्रम के बल्लेबाज और विकेटकीपर केएल राहुल को सिलेक्शन कमेटी ने आश्वासन दिया है कि उन्हें फरवरी में पाकिस्तान और यूएई में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम में चुना जाएगा। एक अधिकारी ने बताया कि चैंपियंस ट्रॉफी में राहुल की जगह पक्की है। इसलिए ही उन्हें इंग्लैंड सीरीज से आराम दिया गया है।

हालांकि राहुल हाल ही में भारत की टी20 टीम का हिस्सा नहीं रहे हैं। उन्होंने अपना आखिरी टी-20 साल 2022 में खेला था, लेकिन वह वनडे में भारत के नंबर 1 विकेटकीपर बल्लेबाज रहे हैं, जहां उन्होंने लगातार मध्य क्रम में रन बनाए हैं।

बॉर्डर-गावस्कर के सभी मैचों में खेले राहुल ऑस्ट्रेलिया में संपन्न हुई बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में केएल राहुल को पांचों टेस्ट मैचों की प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया था। राहुल ने 30.66 की औसत से 276 रन बनाए थे। जिसमें 2 अर्धशतक शामिल है।

विजय हजारे ट्रॉफी से भी कर्नाटक टीम से बाहर रहे राहुल विजय हाजरे ट्रॉफी से भी बाहर रहने का फैसला किया। कर्नाटक की टीम को 11 जनवरी को वडोदरा के खिलाफ क्वार्टर फाइनल मैच खेलेगी। राहुल इसमें नहीं खेलेंगे। वहीं अगर कर्नाटक की टीम क्वार्टर-फाइनल को जीतकर आगे बढ़ती है, तो भी वह विजय हजारे ट्रॉफी में हिस्सा नहीं लेंगे।

——————————————————————

स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें… विजय हजारे ट्रॉफी नॉकआउट- प्रसिद्ध, अभिमन्यु, पडिक्कल उपलब्ध रहेंगे:राहुल ने ब्रेक लिया, तमिलनाडु के सेमीफाइनल में पहुंचने पर वॉशिंगटन खेलेंगे

भारतीय क्रिकेटर देवदत्त पडिक्कल, प्रसिद्ध कृष्णा और अभिमन्यु ईश्वरन विजय हजारे ट्रॉफी के नॉकआउट चरण के लिए उपलब्ध रहेंगे। टूर्नामेंट का नॉकआउट स्टेज 9 जनवरी से वडोदरा में खेला जाएगा। पूरी खबर पढ़ें…

खबरें और भी हैं…

[full content]

Source link
#कएल #रहल #इगलड #क #खलफ #मच #स #बहर #जनवर #स #शर #हग #घरल #सरज #चपयस #टरफ #क #लए #टम #म #चयन #क #मल #आशवसन