0

केजीएन फाउंडेशन का इंसानियत के लिए एक और कदम: क्रिसमस पर वल्लभनगर और आरिफ़ नगर में जरूरतमंदों को बांटे गर्म कपड़े – Bhopal News

क्रिसमस के मौके पर करमवीर ग्रुप फॉर नेशन सोशल फाउंडेशन (के जी एन) द्वारा इंसानियत की एक और मिसाल पेश की गई। पिछले दो वर्षों से पुरानी गर्म और सादी कपड़ों की ड्राइव चला रहे इस फाउंडेशन ने इस बार एक नई पहल की। फाउंडेशन के अध्यक्ष मुन्नवर खान ने बताया क

.

इस बार का कलेक्शन इतना अच्छा हुआ कि दो अलग-अलग स्थानों पर वितरण की योजना बनाई गई। पहला वितरण आरिफ नगर में और दूसरा आज वल्लभनगर में किया गया। फाउंडेशन द्वारा कपड़ों की छटाई की गई और जो कपड़े गंदे थे, उन्हें धुलवाया गया ताकि किसी भी जरूरतमंद को अच्छी और बेहतरीन चीज़ मिल सके। वल्लभनगर, जो पुराने भोपाल का दूसरा सबसे बड़ा स्लम इलाका है, वहां के परिवारों को ठंड से बचाने के लिए यह वितरण किया गया।

इस दौरान फाउंडेशन ने तकरीबन 200 बच्चों के लिए नए गर्म कपड़े भी खरीदे, जो वहां के बच्चों के लिए बेहद जरूरी थे। बच्चों के चेहरों पर आई खुशी को देखकर सबका दिल भर आया। फाउंडेशन ने भोपाल की जनता का दिल से धन्यवाद किया, जिन्होंने इस इंसानियत की मुहिम में भरपूर सहयोग दिया।

इस कार्यक्रम में के जी एन टीम के गौरव, शुभम, शिराज़, फेहमीदा, सौम्या, चंद्रिका, सुनीता बावनकुले और अन्य सदस्य भी मौजूद रहे।

#कजएन #फउडशन #क #इसनयत #क #लए #एक #और #कदम #करसमस #पर #वललभनगर #और #आरफ #नगर #म #जररतमद #क #बट #गरम #कपड #Bhopal #News
#कजएन #फउडशन #क #इसनयत #क #लए #एक #और #कदम #करसमस #पर #वललभनगर #और #आरफ #नगर #म #जररतमद #क #बट #गरम #कपड #Bhopal #News

Source link