0

केन्या के बाद अब बांग्लादेश ने भी दिया झटका, अदाणी से जुड़ी ऊर्जा परियोजना का मामला – India TV Hindi

मोहम्मद यूनुस, बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुखिया। - India TV Hindi

Image Source : AP
मोहम्मद यूनुस, बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुखिया।

ढाका: गौतम अदाणी के खिलाफ अमेरिकी कोर्ट द्वारा कार्यवाही किए जाने के बाद से दुनिया के कई देशों ने उनकी कंपनी से जुड़े प्रोजेक्ट को रद्द करना या समीक्षा करना शुरू कर दिया है। हाल ही में केन्या ने अदाणी से जुड़े एक प्रोजेक्ट को रद्द करने का ऐलान किया था। इसके बाद अब बांग्लादेश ने भी अदाणी से जुड़े एक प्रोजेक्ट को लेकर बड़ा ऐलान किया है। बांग्लादेश ने अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना की सरकार द्वारा भारत के अदाणी समूह सहित विभिन्न व्यापारिक समूहों के साथ हस्ताक्षरित बिजली समझौतों की जांच के लिए एक एजेंसी नियुक्त करने की सिफारिश की है।

इस संबंध में अंतरिम सरकार ने एक समीक्षा समिति का गठन किया था, जिसने रविवार को यह सिफारिश की। एक आधिकारिक बयान में कहा गया, ‘‘बिजली, ऊर्जा और खनिज संसाधन मंत्रालय की राष्ट्रीय समीक्षा समिति ने 2009 से 2024 तक शेख हसीना के निरंकुश शासन के दौरान हस्ताक्षरित प्रमुख बिजली उत्पादन समझौतों की समीक्षा के लिए एक प्रतिष्ठित कानूनी और जांच एजेंसी को नियुक्त करने की सिफारिश की है।’’ मुख्य सलाहकार मुहम्मद यूनुस के कार्यालय ने बयान जारी कर कहा कि समिति इस समय सात प्रमुख ऊर्जा और बिजली परियोजनाओं की समीक्षा कर रही है।

अदाणी से जुड़े प्रोजेक्ट की होगी जांच

इसमें अदाणी (गोड्डा) बीआईएफपीसीएल का 1,234.4 मेगावाट का कोयला आधारित संयंत्र शामिल है। अदाणी (गोड्डा) बीआईएफपीसीएल अदाणी पावर लिमिटेड की पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी कंपनी है। छह अन्य समझौतों में एक चीन की कंपनी के साथ हुआ है, जिसने 1,320 मेगावाट का कोयला आधारित बिजली संयंत्र बनाया है। बाकी समझौते बांग्लादेशी व्यापारिक समूहों के साथ किए गए हैं, जिनके बारे में कहा जाता है कि वे पिछली सरकार के करीबी हैं। (भाषा) 

यह भी पढ़ें

जलवायु परिवर्तन पर लेखन के लिए इस भारतीय को मिला ‘इरास्मस पुरस्कार’, बने पहले दक्षिण एशियाई

इमरान का ‘‘गुलामी की बेड़ियों को तोड़ने’’ ऐलान, पाकिस्तान में तूफान; इस्लामाबाद में चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा

 

Latest World News



Source link
#कनय #क #बद #अब #बगलदश #न #भ #दय #झटक #अदण #स #जड #ऊरज #परयजन #क #ममल #India #Hindi
https://www.indiatv.in/world/asia/bangladesh-shock-after-kenya-the-energy-project-related-to-adani-2024-11-24-1093066