0

केन विलियमसन ने 27 रन बनाते ही रचा इतिहास, बने ऐसा करने वाले पहले कीवी खिलाड़ी – India TV Hindi

केन विलियमसन ने 27 रन बनाते ही रचा इतिहास, बने ऐसा करने वाले पहले कीवी खिलाड़ी – India TV Hindi

Image Source : AP
केन विलियमसन

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला खेला जा रहा है, जिसमें कीवी टीम पहले बल्लेबाजी कर रही है। इस मैच में न्यूजीलैंड टीम के सबसे अनुभवी खिलाड़ी केन विलियमसन अपने बल्ले से एक बड़ा कमाल करने में कामयाब रहे जिसमें उन्होंने जैसे ही अपनी पारी का 27वां रन पूरा किया तो वह न्यूजीलैंड के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में 19000 रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए। केन विलियमसन के लिए ये उनके करियर की अब तक की सबसे बड़ी उपलब्धियों में से एक है।

विलियमसन ने 370 मैचों में हासिल किया ये आंकड़ा

केन विलियमसन ने अपने इंटरनेशनल क्रिकेट में 19000 रनों का आंकड़ा 370वें मैच में हासिल किया। विलियमसन ने अब तक 440 पारियां खेली हैं और इस दौरान उनका औसत 48.59 का देखने को मिला है। विलियमसन के नाम अब तक इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 47 शतक और 102 अर्धशतकीय पारियां दर्ज हैं। केन विलियमसन वर्ल्ड क्रिकेट में इस आंकड़े तक पहुंचने वाले 16वें खिलाड़ी हैं। विलियमसन के अलावा न्यूजीलैंड के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर रॉस टेलर का नाम है जिन्होंने 450 मैचों में कुल 18199 रन बनाए हैं। इसके अलावा तीसरे नंबर पर कीवी टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज खिलाड़ी स्टीफन फ्लेमिंग का नाम है जो अपने करियर में कुल 15289 रन बनाने में कामयाब हुए थे। केन विलियमसन 19000 रनों के आंकड़े तक सबसे कम पारियों में पहुंचने वाले चौथे खिलाड़ी भी बने हैं।

न्यूजीलैंड के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में अब तक सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी

  • केन विलियमसन – 19000 से अधिक रन
  • रॉस टेलर – 18,199 रन
  • स्टीफन फ्लेमिंग – 15,289 रन
  • ब्रैंडन मैकुलम – 14,676 रन
  • मार्टिन गुप्टिल – 13,463 रन

दोनों टीमों की नजरें फाइनल में जगह बनाने पर

न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका दोनों के बीच खेले जा रहे इस सेमीफाइनल मुकाबले में उनकी कोशिश जीत हासिल कर फाइनल में अपनी जगह को पक्का करने पर होगी। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मुकाबला 9 मार्च को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा, जिसमें भारतीय टीम पहले ही ऑस्ट्रेलिया को सेमीफाइनल मुकाबले में मात देने के बाद अपनी जगह को पक्का कर चुकी है।

Latest Cricket News



[full content]

Source link
#कन #वलयमसन #न #रन #बनत #ह #रच #इतहस #बन #ऐस #करन #वल #पहल #कव #खलड #India #Hindi