0

केरला एक्सप्रेस से गिरे तमिलनाडु के यात्री की मौत: नर्मदापुरम में नर्मदा पुल से 100 मीटर दूर गिरा; दिल्ली से सैलम जा रहा था – narmadapuram (hoshangabad) News

नई दिल्ली से तिरुवंतपुरम जा रही केरला एक्सप्रेस से गिरने पर एक यात्री की मौत हो गई। घटना मंगलवार सुबह 6.45 बजे नर्मदापुरम में नर्मदा नदी से 100 दूर की है। जो यात्री ट्रेन से रेलवे ट्रैक पर आ गिरा वो कुमरेशन एस (43) तमिलनाडु के करूर जिले का रहने वाला

.

सूचना के बाद सुबह 10.30ब जे सिटी थाने के एसआई महेश जाट, आरक्षक शैलेंद्र यादव, आरपीएफ आरक्षक हेमंत राजपूत मौके पर पहुंचे। सफाई कर्मियों की मदद से स्ट्रेचर पर शव रखकर हिंगलाज माता मंदिर तक लेकर आएं।

पुलिस के मुताबिक यात्री कुमरेशन एस अपने साथी एंथोनी राज के साथ नई दिल्ली से सैलम जा रहे थे। केरला एक्सप्रेस के एसी1 कोच में बर्थ नंबर 66, 67 पर उनका रिजर्वेशन था। ट्रेन के अन्य यात्रियों का कहना था कि जब सुबह 6.45 बजे ट्रेन नर्मदा पुल पार कर रही थी तब यात्री कुमरेशन एस टॉयलेट से निकल कर जा रहा था। चलते समय बैलेंस बिगड़ने से वो ट्रेन के गेट से बाहर जा गिरा।

घटना के वक्त कुमरेशन एस का दोस्त एंथोनी राज सो रहा था। उसे अन्य यात्रियों ने जगाकर घटना के बारे में बताया। जिसके बाद रेलवे के टीटी को सूचना दी गई। रेलवे कंट्रोल को जानकारी देने के बाद आरपीएफ घटना स्थल पर पहुंची। उसका दोस्त भी इटारसी से नर्मदापुरम पहुंचा।

एसआई जाट ने कहा कुमरेशन के दोस्त को हिंदी नहीं आती और न समझ पा रहा है। इसलिए ज्यादा जानकारी पता नहीं चल पा रहा है। कुमरेशन दिल्ली में प्राइवेट कंपनी में काम करता था। पोस्टमार्टम के बाद उसके दोस्त शव को प्राइवेट गाड़ी से तमिलनाडु करूर ले जाएंगे।

#करल #एकसपरस #स #गर #तमलनड #क #यतर #क #मत #नरमदपरम #म #नरमद #पल #स #मटर #दर #गर #दलल #स #सलम #ज #रह #थ #narmadapuram #hoshangabad #News
#करल #एकसपरस #स #गर #तमलनड #क #यतर #क #मत #नरमदपरम #म #नरमद #पल #स #मटर #दर #गर #दलल #स #सलम #ज #रह #थ #narmadapuram #hoshangabad #News

Source link