0

केसला थाने के इंस्पेक्टर को अन्वेषण उत्कृष्टता पदक: बच्ची से दुष्कर्म और हत्या के मामले में 11 दिन में चालान पेश किया था – Itarsi News

आठ साल की बच्ची से दुष्कर्म और हत्या के मामले में सारे सबूतों के साथ आरोपी के खिलाफ कोर्ट में 11 दिन में चालान पेश करने पर केसला थाने के कार्यवाहक इंस्पेक्टर गौरव सिंह बुंदेला को केंद्रीय गृहमंत्री अन्वेषण उत्कृष्टता पदक से सम्मानित किया गया है।

.

बता दें कि मामले में न्यायालय ने आरोपी को धारा 376 (A) (B), 302 भादवि और पॉक्सो एक्ट की धारा 5/6 (M) व (N) में अलग-अलग मृत्युदंड की सजा सुनाई। साथ ही कुल 11,000 रुपए का जुर्माना भी लगाया। इसके अतिरिक्त अपहरण की धारा 363 में 3 वर्ष का सश्रम कारावास और धारा 376 (2) (F) में आजीवन कारावास की सजा भी सुनाई गई।

Source link
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Fnarmadapuram%2Fitarsi%2Fnews%2Fkesla-police-station-inspector-awarded-investigation-excellence-medal-134333357.html
#कसल #थन #क #इसपकटर #क #अनवषण #उतकषटत #पदक #बचच #स #दषकरम #और #हतय #क #ममल #म11 #दन #म #चलन #पश #कय #थ #Itarsi #News