0

कैंसर पर बात करते हुए इमोशनल हुईं हिना खान: बोलीं- हमसे पूछिए कितना मुश्किल होता है रिपोर्ट का पॉजिटिव आना, इसलिए जागरूक रहना जरूरी

7 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

4 मार्च को विश्व कैंसर दिवस के मौके पर नरगिस फाउंडेशन की ओर से कैंसर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान सोनाली बेंद्रे और टीवी एक्ट्रेस हिना खान पहुंचीं, जहां हिना कैंसर पर बात करते हुए इमोशनल हो गईं।

हिना खान ने कहा, ‘आपको अंदाजा नहीं है कि वो पल कितना सुकून भरा होता है जब आपकी रिपोर्ट नेगेटिव आती है। जब आपके टेस्ट में कैंसर का कोई संकेत नहीं मिलता, तो वह कितनी बड़ी राहत होती है। लोग कहते हैं कि पैसे वेस्ट हो गए, लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं है। बल्कि, आपको एक सुखद एहसास होता है कि आपकी जिंदगी में कैंसर जैसा कुछ नहीं है।’

इमोशनल होते हुए हिना खान आगे कहती हैं, ‘हमसे पूछिए, ये कितना मुश्किल होता है जब आप वो रिपोर्ट पढ़ते हैं। वो घंटी, जिसकी आवाज से आपको ये पता चलता है कि आपकी जांच रिपोर्ट आ चुकी है और डॉक्टर बताते हैं कि कैंसर का पता चला है, वो पल कितना दुख देता है। हालांकि, सही वक्त में मुझे इसके बारे में पता चल गया और इसका इलाज भी जारी है।’

हिना खान की मानें तो कई लोग कैंसर के बारे में बात नहीं करते, लेकिन इसे करना चाहिए क्योंकि आज के समय में जागरूकता होना जरूरी है, ताकि हम लोगों को मोटिवेट कर सकें। हर किसी की जिंदगी में अच्छे दिन होते हैं, तो बुरे भी आते हैं, लेकिन अच्छे दिन एक बार जरूर लौटकर आते हैं। उससे भी बड़ी बात यह है कि कैंसर ठीक हो सकता है। हिना ने कहा कि यही वजह है कि अब उन्होंने सबको जागरूक करने का ठान लिया है।

सोनाली बेंद्रे ने कहा, ‘कैंसर से डरना चाहिए, लेकिन उससे लड़ना भी उतना ही जरूरी है। ऐसा नहीं है कि इसका इलाज नहीं हो सकता। आपको समय-समय पर अपना चेकअप कराना चाहिए, क्योंकि अगर पहले या दूसरे स्टेज में आपको कैंसर के बारे में पता चल जाता है, तो इसके ठीक होने के चांस ज्यादा होते हैं।

थर्ड स्टेज ब्रेस्ट कैंसर से पीड़ित हैं हिना

हिना ने 28 जून, 2024 को सोशल मीडिया पर बताया था कि उन्हें स्टेज 3 ब्रेस्ट कैंसर है। पोस्ट में हिना ने लिखा था, ‘हाल ही में उड़ रही अफवाहों के बीच, मैं आपको कुछ जरूरी जानकारी देना चाहती हूं। मैं ब्रेस्ट कैंसर के तीसरे स्टेज पर हूं। मैं ठीक हूं। मैं स्ट्रॉन्ग हूं और डटी हुई हूं। इस बीमारी पर काबू पाने के लिए पूरी तरह से कमिटेड हूं। मेरा इलाज शुरू हो चुका है और मैं इससे और भी मजबूत होकर उबरने के लिए हर संभव प्रयास करने के लिए तैयार हूं।’

सोनाली को 2018 में डिटेक्ट हुआ था कैंसर

जुलाई 2018 में सोनाली को कैंसर डिटेक्ट हुआ था और वो इसका इलाज कराने के लिए न्यूयॉर्क चली गई थीं। वहां वे करीब 6 महीने तक रही थीं। इलाज के बाद सोनाली कैंसर फ्री हो गई थीं। सोनाली ने 1994 में फिल्म ‘नाराज’ के साथ अपने करियर की शुरुआत की थी।

कैंसर ट्रीटमेंट के बाद सोनाली का लुक इतना बदल गया था।

कैंसर ट्रीटमेंट के बाद सोनाली का लुक इतना बदल गया था।

खबरें और भी हैं…

Source link
#कसर #पर #बत #करत #हए #इमशनल #हई #हन #खन #बल #हमस #पछए #कतन #मशकल #हत #ह #रपरट #क #पजटव #आन #इसलए #जगरक #रहन #जरर
2025-02-05 06:57:07
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Fentertainment%2Fbollywood%2Fnews%2Fhina-khan-breaks-down-while-sharing-her-cancer-journey-at-nargis-dutt-foundation-on-world-cancer-day-134418677.html