0

कैंसर पीड़ित बच्चों के लिए बनेगा 5 करोड़ का हॉस्पिटल: बैतूल में कल होगा भूमिपूजन, केंद्रीय राज्यमंत्री डीडी उइके भी शामिल होंगे – Betul News

बैतूल जिले में कैंसर से पीड़ित बच्चों और उनके परिवारों के लिए एक बड़ी सुविधा जल्द ही शुरू होने जा रही है। लायंस क्लब बैतूल सिटी 5 करोड़ रुपए की लागत से एक धर्मार्थ चिकित्सालय का निर्माण करने जा रहा है। इस अस्पताल का भूमिपूजन 16 फरवरी को गाड़ाघाट इटार

.

भूमिपूजन में केंद्रीय राज्यमंत्री डीडी उइके और विधायक हेमंत खण्डेलवाल भी मौजूद रहेंगे।

लायंस क्लब की पहल

लायंस चैरिटेबल ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष जितेंद्र कपूर के अनुसार, यह परियोजना लायंस क्लब इंटरनेशनल फाउंडेशन के सहयोग से शुरू की जा रही है। प्रथम चरण में दो करोड़ रुपए की लागत से निर्माण कार्य होगा, जिसमें LCIF से 1.25 करोड़ रुपए की राशि प्राप्त हो चुकी है। शेष राशि जन सहयोग से जुटाई जा रही है।

अस्पताल में मिलेंगी ये सुविधाएं

महर्षि अरविन्द शिक्षा समिति बैतूल ने अस्पताल निर्माण के लिए 22,000 वर्ग फुट भूमि निशुल्क प्रदान की है। अस्पताल में कैंसर पीड़ित बच्चों और उनके परिवारजनों को मुफ्त आवास और भोजन की सुविधा मिलेगी। साथ ही, कम दरों पर ओपीडी, विभिन्न जांच, नेत्र चिकित्सा, डायलिसिस, फिजियोथेरेपी और एक्युप्रेशर की सुविधाएं भी उपलब्ध होंगी।

भूमिपूजन कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे

भूमिपूजन कार्यक्रम में लायंस क्लब के पूर्व अंतर्राष्ट्रीय निदेशक जीएस होरा, केंद्रीय राज्यमंत्री डीडी उइके, विधायक हेमंत खण्डेलवाल सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहेंगे। लायंस क्लब बैतूल सिटी पिछले 40 वर्षों से समाज सेवा के क्षेत्र में कार्यरत है और वर्तमान में लायन बाल उद्यान, मैडीबैंक, एम्बुलेंस और मरचुरी बॉक्स का भी संचालन कर रहा है।

#कसर #पडत #बचच #क #लए #बनग #करड #क #हसपटल #बतल #म #कल #हग #भमपजन #कदरय #रजयमतर #डड #उइक #भ #शमल #हग #Betul #News
#कसर #पडत #बचच #क #लए #बनग #करड #क #हसपटल #बतल #म #कल #हग #भमपजन #कदरय #रजयमतर #डड #उइक #भ #शमल #हग #Betul #News

Source link