0

कैंसर से जंग जीते कन्नड़ एक्टर शिव राजकुमार: कीमो थेरेपी से चेहरा पहचान पाना मुश्किल, सोशल मीडिया पर फैंस को दी खुशखबरी

33 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

कन्नड़ एक्टर शिव राजकुमार काफी समय से ब्लैडर कैंसर से जूझ रहे थे। हाल ही में एक्टर ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर बताया कि वो अब कैंसर से फ्री हो चुके हैं। इस वीडियो को देखने के बाद फैंस उन्हें पहचान नहीं पा रहे हैं क्योंकि कीमो थेरेपी लेने के कारण उनके बाल झड़ गए हैं।

शिव राजकुमार ने शेयर की वीडियो

सोशल मीडिया पर एक्टर ने अपनी इमोशनल जर्नी शेयर की है। एक्टर ने बताया कि 24 दिसंबर, 2024 को अमेरिका के मियामी कैंसर इंस्टीट्यूट में उनकी गॉल ब्लैडर कैंसर की सर्जरी हुई और ये सर्जरी सक्सेसफुल रही। ट्रीटमेंट के दौरान डॉक्टरों ने उनका ब्लैडर निकालकर दूसरा रिप्लेस कर दिया।

ट्रीटमेंट लेने से पहले तक काफी डरे हुए थे एक्टर

शिवकुमार ने वीडियो में आगे कहा कि वो ट्रीटमेंट लेने से पहले तक काफी डरे हुए थे। लेकिन फैंस, रिश्तेदार और डॉक्टरों के सपोर्ट ने उन्हें हिम्मत दी। इस वीडियो में एक्टर के साथ उनकी पत्नी गीता भी नजर आ रही हैं।

एक्टर की वाइफ ने फैंस को कहा शुक्रिया

एक्टर की वाइफ ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करते हुए कहा- सभी को न्यू ईयर की बधाई। आपकी दुआओं के कारण डॉ. शिव राजकुमार की सभी रिपोर्ट नेगेटिव आई हैं। उन​​की पैथोलॉजी रिपोर्ट भी नेगेटिव आई है और अब वो फाइनली कैंसर फ्री हो गए हैं। हम दोनों आपकी प्रार्थनाओं के लिए शुक्रगुजार हैं।

एक महीने के लिए पूरी तरह रेस्ट पर हैं एक्टर

शिव राजकुमार ने बताया कि उनके किडनी ब्लैडर को निकालकर दूसरा ब्लैडर लगाया गया है। उनकी कीमो थेरेपी भी हुई हैं। डॉक्टरों ने उन्हें एक महीने और रेस्ट करने के लिए कहा है और ध्यान रखने की एडवाइस दी है। शिव राजकुमार ने फैंस को शुक्रिया अदा किया। उन्होंने अपने फैंस को नए साल की बधाई दी और कहा कि वो जल्द काम पर वापसी करेंगे।

दिवंगत कन्नड़ एक्टर पुनीत राजकुमार के बड़े भाई हैं शिव

बता दें, शिव राजकुमार की कैंसर की सर्जरी दिसंबर में शुरू की गई थी। शिव, दिवंगत कन्नड़ एक्टर पुनीत राजकुमार के बड़े भाई हैं। साल 2021 में पुनीत का दिल का दौरा पड़ने के कारण निधन हो गया था। उस समय पुनीत की उम्र 46 साल थी।

खबरें और भी हैं…

Source link
#कसर #स #जग #जत #कननड #एकटर #शव #रजकमर #कम #थरप #स #चहर #पहचन #पन #मशकल #सशल #मडय #पर #फस #क #द #खशखबर
2025-01-02 11:30:56
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Fentertainment%2Fbollywood%2Fnews%2Fkannada-actor-shiva-rajkumar-wins-battle-against-cancer-134225096.html