इंदौर के चोइथराम अस्पताल एवं अनुसंधान केंद्र में शनिवार को पहली बार कैंसर सर्वाइवर मीट का आयोजन किया गया। “कैंसर पर जीत” थीम पर आधारित इस कार्यक्रम में कैंसर से जीत चुके मरीजों को सम्मानित किया गया।
.
कार्यक्रम का शुभारंभ अस्पताल के सीईओ सुमित नांदेड़कर और मेडिकल सर्विसेज के डायरेक्टर सुनील चांदीवाल ने दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया। इस अवसर पर उन्होंने एक महत्वपूर्ण घोषणा करते हुए बताया कि जल्द ही अस्पताल में कैंसर रिहैबिलिटेशन ओपीडी की शुरुआत की जाएगी।
कार्यक्रम में उपस्थित विशेषज्ञ एवं कैंसर योद्धा
कार्यक्रम में कैंसर विशेषज्ञ डॉ. अनिल कुमार लखवानी ने चिंताजनक आंकड़े साझा किए। उन्होंने बताया कि भारत में प्रतिदिन 3000 नए कैंसर मरीजों की पहचान हो रही है। विश्व स्तर पर यह संख्या करीब 1 करोड़ तक पहुंच गई है। इनमें से 33 लाख लोगों को बचाया जा सकता है, बशर्ते उन्हें समय पर सही इलाज मिले।
डॉ. सुरुचि सिंह, डॉ. राजेश पाटीदार, डॉ. राजेश आंजने और डॉ. नम्रता चौधरी की टीम ने कैंसर से जीत चुके मरीजों का गुलाब भेंट कर सम्मान किया। साथ ही ट्री थंब इम्प्रेशन एक्टिविटी के माध्यम से उनके संघर्ष और जीत को याद किया गया।
विशेषज्ञों ने इस बात पर जोर दिया कि कैंसर से बचाव और जीत के लिए जागरूकता सबसे महत्वपूर्ण है। समय पर पहचान और उचित इलाज से इस बीमारी को मात दी जा सकती है। यह मीट कैंसर से जूझ रहे मरीजों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनी और उनमें जीवन के प्रति नई आशा का संचार किया।
#कसर #स #जत #क #मलमतर #जलद #पहचन #सह #इलज #चइथरम #असपतल #म #कसर #सरवइवर #मट #दश #म #हर #दन #मल #रह #नए #मरज #Indore #News
#कसर #स #जत #क #मलमतर #जलद #पहचन #सह #इलज #चइथरम #असपतल #म #कसर #सरवइवर #मट #दश #म #हर #दन #मल #रह #नए #मरज #Indore #News
Source link