0

कैथोलिक ईसाई समाज का तीन दिवसीय बाइबिल महोत्सव शुरू: बच्चों ने की विशेष प्रार्थना, बड़ी संख्या में शामिल हुए समाजजन – Indore News

कैथोलिक ईसाई समाज ने शुक्रवार से तीन दिवसीय बाइबिल महोत्सव की शुरुआत की। यह महोत्सव 13 वर्षों से मनाया जा रहा है। इंदौर धर्मप्रांत के बिशप थॉमस मैथ्यू एवं बाइबिल महोत्सव के मुख्य याजक फादर अशोक अलेक्जेंडर ने मुख्य प्रोग्राम का शुभारंभ सुबह 9.30 बजे प

.

इंदौर धर्मप्रांत के बिशप थॉमस मैथ्यू ने मौजूद सभी कैथोलिक कलीसिया को संबोधित किया। इसके बाद फादर अशोक अलेक्जेंडर के प्रवचन हुए, जो दोपहर 12.30 बजे तक चले। इसके साथ बच्चों के लिए क्लास 1 से 9th तक फादर महेश सुलिया और फादर सेल्विन ने विशेष प्रार्थना का आयोजन किया, जहां बच्चों को शारीरिक ज्ञान के साथ आध्यात्मिक ज्ञान और किस तरह ईश्वर को पाना है विषय पर सेमिनार रखा गया, जो कि तीन दिनों तक चलेगा।

उसके बाद पवित्र मिस्सा बलिदान खंडवा धर्मप्रांत के बिशप ऑगस्टीन इंदौर धर्मप्रांत के बिशप थॉमस मैथ्यू और फादर अशोक अलेक्जेंडर द्वारा चढ़ाया गया। दोपहर 2 बजे सभी श्रद्धालुओं के लिए भोजन प्रसादी का आयोजन रखा गया था। दोपहर 3.10 बजे पुन: सभी श्रद्धालु प्रवचन हाल में पहुंचे और फादर अशोक ने स्तुति आराधना एवं प्रवचन शुरू किए। शाम 4.45 बजे पुन: प्रार्थना के साथ स्तुति विनती एवं आराधना शुरू हुई। शाम 6.30 से विशेष आराधना की। प्रार्थना फादर अशोक अलेक्जेंडर के द्वारा की गई। इसके बाद सभी विश्वासियों के लिए भोजन की व्यवस्था थी, जिसमें सभी भक्तों ने भाग लिया।

#कथलक #ईसई #समज #क #तन #दवसय #बइबल #महतसव #शर #बचच #न #क #वशष #पररथन #बड़ #सखय #म #शमल #हए #समजजन #Indore #News
#कथलक #ईसई #समज #क #तन #दवसय #बइबल #महतसव #शर #बचच #न #क #वशष #पररथन #बड़ #सखय #म #शमल #हए #समजजन #Indore #News

Source link