छिंदवाड़ा मेयर विक्रम आहाके ने सोमवार को सभापति के साथ भोपाल पहुंचकर नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय से मुलाकात की। महापौर ने मंत्री से शहर के परिक्षेत्र बढ़ाने के दौरान शामिल किए गए 24 गांवों के विकास के लिए चुंगी क्षतिपूर्ति की राशि बढ़ा
.
बता दें कि एक महीने पहले भी मेयर इन मांगों के लिए कैबिनेट मंत्री से मुलाकात कर चुके हैं।
शहर में इन निर्माण कार्यों के लिए भी मांगी राशि मंत्री से मेयर ने चारफाटक से नरसिंहपुर रोड पर फ्लाई ओवर लेफ्ट टर्न का निर्माण कार्य, काराबोह से रिंग रोड तक कंक्रीट सड़क निर्माण कार्य, खजरी से रिंग रोड तक डामरीकृत सड़क निर्माण कार्य पुल पुलिया एवं स्ट्रीट लाईट सहित पैकेज, इंदिरा तिराहा से नागपुर मार्ग, जेल बगीचा मार्ग, गांधी गंज क्षेत्र में कंक्रीट सड़क नरसिंहपुर रोड से अजनिया मार्ग, खजरी से जामुनझिरी मार्ग, नरसिंहपुर मार्ग से कबाड़िया एवं षष्टी माता मंदिर से पोआमा चौक परासिया मार्ग के पास तक स्ट्रीट लाईट का विद्युतीकरण कार्य पैक सड़क चौड़ीकरण कार्य, पुल पुलिया के लिए भी राशि मांगी।
निगम अध्यक्ष बोले- ट्रिपल इंजन की सरकार फेल इस पर निगम अध्यक्ष सोनू मागो ने कहा कि जिस तरह से मेयर नगरी विकास मंत्री के पास बजट मांगने पहुंच रहे हैं। उससे जाहिर है कि छिंदवाड़ा में ट्रिपल इंजन की सरकार फेल हो गई है। यदि ट्रिपल इंजन की सरकार रहती तो इन्हें बजट मांगने की जरूरत नहीं पड़ती। विकास के लिए बजट मिलता। भाजपा और मेयर के सभी वादे अधूरे और झूठे हैं।
#कबनट #मतर #वजयवरगय #स #मल #छदवड़ #मयर #आहक #वकस #करय #क #लए #करड़ #मग #नगम #अधयकष #मग #बल #टरपल #इजन #क #सरकर #फल #Chhindwara #News
#कबनट #मतर #वजयवरगय #स #मल #छदवड़ #मयर #आहक #वकस #करय #क #लए #करड़ #मग #नगम #अधयकष #मग #बल #टरपल #इजन #क #सरकर #फल #Chhindwara #News
Source link