0

कैरम क्वीन है चम्पारण की रिंकी! पहले मेडल के साथ ली सरकारी नौकरी, अब नेशनल चैंपियनशिप में रचा इतिहास

कैरम क्वीन है चम्पारण की रिंकी! पहले मेडल के साथ ली सरकारी नौकरी, अब नेशनल चैंपियनशिप में रचा इतिहास

Last Updated:

Sports News: दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित 52वीं सीनियर नेशनल कैरम चैंपियनशिप में चम्पारण की बेटी ने एक बार फिर अपना परचम लहराया है. दरअसल, ज़िले के चनपटिया प्रखंड की रहने वाली रिंकी ने 17 से 21 मार्च …और पढ़ें

X

प्रतीकात्मक तस्वीर 

हाइलाइट्स

  • रिंकी ने 52वीं सीनियर नेशनल कैरम चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल जीता.
  • रिंकी महाराष्ट्र के डाक विभाग में पोस्टल असिस्टेंट के पद पर कार्यरत हैं.
  • रिंकी की सफलता से चम्पारण और बिहार में खुशी की लहर है.

पश्चिम चम्पारण. दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित 52वीं सीनियर नेशनल कैरम चैंपियनशिप में चम्पारण की बेटी ने एक बार फिर अपना परचम लहराया है. दरअसल, ज़िले के चनपटिया प्रखंड की रहने वाली रिंकी ने 17 से 21 मार्च तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में सिल्वर मेडल अपने नाम किया. गौर करने वाली बात यह है कि इस बार वह महाराष्ट्र कैरम एसोसिएशन का प्रतिनिधित्व कर रही थीं. बता दें कि रिंकी ज़िले के चनपटिया प्रखंड स्थित चनपटिया नगर पंचायत के वार्ड नंबर-4 निवासी स्व. शम्भू प्रसाद की सबसे छोटी बेटी है.

2010 से कैरम में शुरू हुआ जीत का सफर

मिली जानकारी के अनुसार, बचपन से ही उनकी विशेष रुचि कैरम खेलने में थी. कैरम को ही आधार बनाकर उन्होंने भविष्य का सफर तय किया. उनके जीवन में सफलता की शुरुआत वर्ष 2010 से हुई. दरअसल, वर्ष 2010 में उन्होंने महाराष्ट्र के अकोला में 38वीं सब जूनियर नेशनल कैरम चैंपियनशिप में शानदार जीत हासिल की. अपनी उम्दा प्रदर्शन के दम पर उन्होंने बिहार कैरम एसोसिएशन के प्रतिनिधित्व का अवसर भी प्राप्त किया. इतना ही नहीं, 48वें, 49वें, 50वें और 51वें सीनियर नेशनल कैरम टूर्नामेंट में भी उन्होंने विजेता और उपविजेता का स्थान हासिल किया.

पहले ली नौकरी अब मेडल्स पर कर रही हैं कब्ज़ा

गौर करने वाली बात यह है कि कैरम के ज़रिए हासिल की गई उपलब्धियों से ही रिंकी को डाक विभाग में नौकरी करने का अवसर प्राप्त हुआ. जुलाई 2023 से वो महाराष्ट्र के डाक विभाग में पोस्टल असिस्टेंट के पद पर कार्यरत हैं. उनका सफर यहीं खत्म नहीं होता है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में 17 मार्च से लेकर 21 मार्च 2025 तक आयोजित, 52वीं सीनियर नेशनल कैरम चैंपियनशिप में भी उन्होंने हिस्सा लेकर सिल्वर पर अपना कब्ज़ा जमाया. उनकी इस शानदार जीत से चम्पारण सहित पूरे बिहार में खुशी की लहर है. मुख्य रूप से स्थानीय युवा उन्हें अपनी प्रेरणा स्रोत के रूप में देख रहे हैं.

homesports

पहले मेडल के साथ ली सरकारी नौकरी, अब नेशनल कैरम चैंपियनशिप में रचा इतिहास

[full content]

Source link
#करम #कवन #ह #चमपरण #क #रक #पहल #मडल #क #सथ #ल #सरकर #नकर #अब #नशनल #चपयनशप #म #रच #इतहस