0

कैलारस के शक्कर कारखाने की जमीन नीलाम होगी: इससे मिले रुपयों से चुकाई जाएगी कर्मचारियों की देनदारी – Morena News

कैलारस के तहसीलदार नीलामी की प्रक्रिया पूरी करवाएंगे।

मुरैना के कैलारस में स्थित सहकारी शक्कर कारखाने की जमीन 21 जनवरी को नीलाम होगी। इससे मिले रुपयों से कर्मचारियों की देनदारी चुकाई जाएगी।

.

उप आयुक्त सहकारिता, अनुभा सूद ने बताया कि कैलारस के तहसीलदार नीलामी की प्रक्रिया पूरी करवाएंगे। कुल जमीन 8400 स्क्वायर फीट है, जिसकी न्यूनतम कीमत 2 करोड़ 60 लाख 22 हजार रुपए है।

उन्होंने बताया कि नीलामी की प्रक्रिया में शामिल होने के लिए 21 जनवरी की सुबह 10:30 बजे से 11:30 के बीच एक लाख की अर्नेस्ट मनी जमा करनी होगी। साथ ही सफल होने पर बोली की 25 पर्सेंट तत्काल और बकाया रकम 15 दिनों में जमा करनी होगी।

#कलरस #क #शककर #करखन #क #जमन #नलम #हग #इसस #मल #रपय #स #चकई #जएग #करमचरय #क #दनदर #Morena #News
#कलरस #क #शककर #करखन #क #जमन #नलम #हग #इसस #मल #रपय #स #चकई #जएग #करमचरय #क #दनदर #Morena #News

Source link