0

कैलारस में कारखाने की नीलामी रुकवाने 21 को सत्याग्रह: संघर्ष समिति ने जेल भरो आंदोलन का भी ऐलान किया – Morena News

मुरैना के कैलारस के बंद पड़े शक्कर कारखाना को बचाने और किसान कर्मचारियों के बकाया भुगतान की मांग को लेकर मुरैना जिले में आंदोलन तेज हो गया है। कैलारस के सहकारी शक्कर कारखाना को चालू कराने के लिए शक्कर कारखाना चलाओ संघर्ष समिति एवं अन्य संगठन लगातार प

.

धरने के दूसरे दिन विधायक पंकज उपाध्याय, अशोक तिवारी, दयाराम धाकड़, विनोद दुबे, और अन्य कार्यकर्ताओं ने 7 डिग्री तापमान में धरना स्थल पर रात बिताई। विधायक ने सभा में प्रशासन और सरकार पर किसानों की उपेक्षा का आरोप लगाया। कहा कि लगातार पत्राचार के बावजूद नीलामी रोकने पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। बता दें कि जिला प्रशासन 21 जनवरी को कारखाने की नीलामी करने वाला है।

विधायक गुर्जर बोले- कारखाना बंद होने से बेरोजगारी बढ़ी मुरैना विधायक दिनेश गुर्जर ने कहा कि शक्कर कारखाने ने क्षेत्र में विकास की नई धारा प्रवाहित की थी, लेकिन इसके बंद होने से बेरोजगारी बढ़ी है और किसान-श्रमिक मुश्किल में हैं।

जेल भरो आंदोलन की तैयारी संघर्ष समिति के अनुसार, सत्याग्रह के तहत किसान और कार्यकर्ता प्रशासन पर दबाव बनाने के लिए 21 जनवरी को जेल भरो आंदोलन करेंगे। उनकी प्रमुख मांगें कारखाने को दोबारा शुरू करना, किसानों और कर्मचारियों का बकाया भुगतान, तथा कारखाने को पुर्नस्थापित करने के लिए सरकारी अनुदान की व्यवस्था करना है।

धरना स्थल पर मौजूद लोग।

Source link
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Fmorena%2Fnews%2Fmorena-save-sugar-factory-movement-intensifies-134321499.html
#कलरस #म #करखन #क #नलम #रकवन #क #सतयगरह #सघरष #समत #न #जल #भर #आदलन #क #भ #ऐलन #कय #Morena #News