0

कैलारस में जूते-चप्पल की दुकान में लगी आग: शॉर्ट सर्किट से हुआ हादसा; गोदाम में रखा 8 लाख रुपए का सामान जला – Morena News

मुरैना के कैलारस कस्बे में शनिवार सुबह एक जूते-चप्पल की एक दुकान में आग लग गई। घटना में दुकान के पीछे बना गोदाम भी जलकर राख हो गया। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। घटना सुबह 8 बजे हुई।

.

बता दें कि, कैलारस कस्बे के न्यू बस स्टैंड परिसर में नगर व्यापार मंडल अध्यक्ष सोनू पिता गोपी बंसल की जूता चप्पल की दुकान है। सुबह उसमें अचानक आग लग गई। इस दौरान बस स्टैंड पर मौजूद लोगों ने उन्हें इसकी सूचना दी।

इसके बाद सोनू दुकान पर पहुंचे तब तक आग ने दुकान और उसके पीछे बने गोदाम में लग चुकी थी। देखते ही देखते वहां पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। थोड़ी देर बाद फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और उसने आग बुझाना शुरू कर दिया। लगभग डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। लेकिन, आग के बुझने तक दुकान और गोदाम का पूरा सामान जलकर राख हो गया।

मौजूद भीड़

शॉर्ट सर्किट से लगी आग

आग लगने का एकमात्र कारण दुकान में मौजूद वायरिंग में शॉर्ट सर्किट हाेना बताया जा रहा है। घटन के बाद कैलारस पुलिस भी मौके पर पहुंची। पुलिस ने मामले की विवेचना शुरू कर दी है।

फायर ब्रिगेड पहुंची मौके पर

फायर ब्रिगेड पहुंची मौके पर

8 लाख रुपए का नुकसान

दुकानदार सोनू बंसल ने बताया कि दुकान में करीब 8 लाख रुपए का जूता-चप्पल भरा हुआ था। इस दुर्घटना में पूरा सामान जल गया है।

#कलरस #म #जतचपपल #क #दकन #म #लग #आग #शरट #सरकट #स #हआ #हदस #गदम #म #रख #लख #रपए #क #समन #जल #Morena #News
#कलरस #म #जतचपपल #क #दकन #म #लग #आग #शरट #सरकट #स #हआ #हदस #गदम #म #रख #लख #रपए #क #समन #जल #Morena #News

Source link