0

कैसे देख सकेंगे दूसरा ODI मैच? जानिए समय से लेकर तारीख और स्क्वाड की पूरी जानकारी – India TV Hindi

कैसे देख सकेंगे दूसरा ODI मैच? जानिए समय से लेकर तारीख और स्क्वाड की पूरी जानकारी – India TV Hindi

Image Source : AP
इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर और भारत के कप्तान रोहित शर्मा

India vs England 2nd ODI: भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा वनडे मुकाबला कटक के बाराबती स्टेडियम में 9 फरवरी को खेला जाएगा। पहले मुकाबले में टीम इंडिया ने चार विकेट से जीत हासिल की थी। अब रोहित सेना की निगाहें दूसरा मैच जीतकर सीरीज जीतने पर होंगी। पहले मैच में टीम इंडिया के लिए शुभमन गिल, अक्षर पटेल और श्रेयस अय्यर ने अर्धशतक लगाए थे। इसके अलावा रवींद्र जडेजा ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए तीन विकेट अपने नाम किए थे। इन प्लेयर्स की वजह से ही भारतीय टीम सीरीज में बढ़त लेने में कामयाब हो पाई थी। 

एक बजे होगा मैच का टॉस

भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा वनडे मुकाबला रविवार 9 फरवरी को होगा। ये मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे से शुरू होगा। वहीं इस मैच का टॉस एक बजे होगा। कटक के मैदान पर टीम इंडिया का रिकॉर्ड हमेशा से ही अच्छा रहा है। यहां पर भारतीय टीम ने अभी तक कुल 17 वनडे मुकाबले खेले हैं, जिसमें से 13 में जीत हासिल की है और चार मैच हारे हैं। कटक के ग्राउंड पर भारत ने पहला ODI मुकाबला इंग्लैंड के खिलाफ साल 1982 में खेला था और उसमें 5 विकेट से जीत हासिल की थी। 

स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं लाइव

भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा वनडे मैच का लाइव प्रसारण क्रिकेट फैंस स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं। वहीं लाइव स्ट्रीमिंग फैंस डिज्नी+ हॉटस्टार ऐप पर देख सकते हैं। इसके लिए उन्हें अपने फोन में डिज्नी+हॉटस्टार ऐप डाउनलोड करना होगा। 

भारतीय टीम का पलड़ा है भारी

भारत और इंग्लैंड के बीच वनडे क्रिकेट में अभी तक कुल 107 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें से 58 में भारतीय टीम ने जीत हासिल की है। वहीं 44 में इंग्लैंड ने बाजी मारी है। इस तरह से वनडे क्रिकेट में भारत का इंग्लैंड के खिलाफ पलड़ा भारी है। 3 मैचों का कोई नतीजा नहीं निकला है और 2 मैच टाई रहे हैं। 

वनडे सीरीज के लिए दोनों टीमों का स्क्वाड: 

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद। शमी, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती।

इंग्लैंड: हैरी ब्रूक, बेन डकेट, जो रूट, जैकब बेथेल, लियाम लिविंगस्टोन, ब्रायडन कार्स, जेमी ओवरटन, जोस बटलर (कप्तान), जेमी स्मिथ, फिलिप साल्ट, जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, आदिल राशिद, साकिब महमूद, मार्क वुड।

यह भी पढ़ें: 

दूसरे ODI में ऐसी होगी भारत की Playing 11? कोहली की वापसी संभव; इन प्लेयर्स को मिल सकता है मौका

स्टीव स्मिथ ने तोड़ डाला रिकी पोंटिंग का महारिकॉर्ड, हासिल किया नंबर-1 का सिंहासन

Latest Cricket News



[full content]

Source link
#कस #दख #सकग #दसर #ODI #मच #जनए #समय #स #लकर #तरख #और #सकवड #क #पर #जनकर #India #Hindi