0

कॉमेडी के नाम पर लोगों का अपमान नहीं होना चाहिए: कुणाल कामरा विवाद पर बोलीं कंगना, वे हैं कौन? मजाक के नाम पर गाली देते हैं

3 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

अभिनेत्री-सांसद कंगना रनोट ने कॉमेडियन कुणाल कामरा से जुड़े विवाद पर अपनी राय जाहिर की है। कंगना ने कुणाल कामरा की आलोचना करते हुए कहा कि कॉमेडी में लोगों का अपमान नहीं किया जाना चाहिए, पवित्र किताबों का मजाक नहीं उड़ाया जाना चाहिए या अस्थायी फेम के लिए लोगों की अचीवमेंट को नीचा नहीं दिखाना चाहिए।

इस विवाद पर एएनआई से बात करते हुए उन्होंने कहा- ‘किसी का अपमान करना सही नहीं है। कॉमेडी के नाम पर आप किसी के काम का अनादर कर रहे हैं। शिंदे जी बहुत पहले रिक्शा चलाते थे और उन्होंने अपने दम पर बहुत कुछ हासिल किया है। उनकी (कुणाल कामरा) क्या हैसियत है? वे कौन हैं? कॉमेडी के नाम पर वे गाली देते हैं। हमारी पवित्र किताबों का मजाक उड़ाते हैं, लोगों का मजाक उड़ाते हैं। ये लोग खुद को इंफ्लुएंसर कहते हैं। हमें यह सोचने की जरूरत है कि हमारा समाज सिर्फ दो मिनट की प्रसिद्धि के लिए कहां जा रहा है।’

क्या है पूरा मामला

स्टैंडअप कॉमेडियन कुणाल कामरा का 23 मार्च को एक वीडियो सामने आया था, जिसमें वे एक पैरोडी सॉन्ग गा रहे हैं। इसकी पहली लाइन ‘ठाणे की रिक्शा चेहरे पर दाढ़ी, आंखों पर चश्मा हाय… है।’ कुणाल ने इसे फिल्म ‘दिल तो पागल है’ के गाने की धुन पर गाया था।

शिवसेना (शिंदे) के कार्यकर्ताओं ने इस पैरोडी को महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे पर आपत्तिजनक कमेंट माना और रविवार रात को यूनीकॉन्टिनेंटल होटल में तोड़फोड़ की। कुल 40 शिवसैनिकों पर FIR हुई।

कुणाल पर सोमवार को FIR दर्ज की गई, जिसके बाद पुलिस ने फोन पर पूछताछ की। कामरा ने कहा- मुझे अपने पैरोडी सॉन्ग पर कोई पछतावा नहीं है। मैं माफी नहीं मांगूंगा। अगर कोर्ट ने कहा तो ऐसा कर सकता हूं। ‘महाराष्ट्र के गृह राज्य मंत्री योगेश कदम ने विधानसभा में कहा- कॉमेडियन कुणाल कामरा की कॉल रिकॉर्डिंग, CDR और बैंक स्टेटमेंट की भी जांच की जाएगी। हम पता लगाएंगे कि इसके पीछे कौन है। इधर बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) की टीम ने यूनीकॉन्टिनेंटल होटल पर कार्रवाई की।

खबरें और भी हैं…

Source link
#कमड #क #नम #पर #लग #क #अपमन #नह #हन #चहए #कणल #कमर #ववद #पर #बल #कगन #व #ह #कन #मजक #क #नम #पर #गल #दत #ह
2025-03-25 08:28:18
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Fentertainment%2Fbollywood%2Fnews%2Fpeople-should-not-be-insulted-in-the-name-of-comedy-134706113.html