योग संकल्प-2024 कॉन्फ्रेंस के दूसरे दिन 5 विद्वान वक्ताओं के व्याख्यान हुए।
हरि ओम योग केंद्र चेरिटेबल ट्रस्ट एवं चोइथराम कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल स्ट्डीज योग विभाग द्वारा आयोजित ‘योग संकल्प’ के दूसरे दिन 5 विद्वान वक्ताओं के व्याख्यान हुए।
.
डॉ. रजत वर्मा द्वारा जीवन शांति में भागवत गीता का योगदान, डॉ. भारत रावत द्वारा योग सिद्धांतों के प्रतिपादन से स्वस्थ्य हृदय, डॉ. जी. मंजूनाथ द्वारा धार्मिक शिक्षा और उसका आधुनिक अनर्थ, डॉ. मृत्युंजय राठौर द्वारा मस्तिष्क के कॉर्टेक्स भाग में ध्यान के परिणाम, डॉ. कप्तान सिंह द्वारा कॉर्पोरेट सेक्टर में योग की आवश्यकता पर विस्तृत व्याख्यान दिए। प्रथम सत्र सुबह 6 बजे वायुस्नान के साथ आरंभ हुआ। चंद्रशेखर आजाद द्वारा प्राणायाम अभ्यास हुआ। योग एकेडमी के 20 बच्चों ने 20 तक 20 आकृतियों के माध्यम से सभी का मन मोह लिया।
कॉन्फ्रेंस के आखिरी दिन भी कई एक्सपर्टस शामिल हुए।
आखिरी दिन 32 शोध पत्रों का वाचन हुआ। इसमें से प्रथम सुजाता लोंढे, द्वितीय डॉ. स्मिता गोयल और तृतीय डॉ. आलोक द्विवेदी रहे। इटली से पधारी रोसाना डे अरमेलिना ने भी योग निद्रा पर शोध पत्र पढ़ा।
कॉन्फ्रेंस में पधारे 675 प्रतिभागियों के लिए 12 अतिथि व्याख्यान हुए। 30 प्रतिभागियों ने पोस्टर प्रदर्शनी में भाग लिया। 476 की खून की जांचे हुई, जो आगे शोध में उपयोगी रहेंगी। 150 साधकों को योग थैरेपी दी गई। आयुर्वेद कॉलेज के माध्यम से 65 साधकों का नाडी परीक्षण हुआ, 140 बीएमडी जांचें हुई। समापन समारोह ओमानंद गुरुजी के आतिथ्य में हुआ। स्वागत अध्यक्ष अश्विनी वर्मा और बालकृष्ण भलिका द्वारा किया गया। गुरुजी ने शरीर और मस्तिष्क के तालमेल को विज्ञान से जोड़कर तनाव प्रबंधन क्रिया पर अनुसंधान की आवश्यकता पर जोर दिया। अपने 24 मिनट के ध्यान क्रिया का अभ्यास भी कराया। संचालन आयोजन सचिव डॉ. संजय लोंढे ने किया।
#करपरट #सकटर #म #यग #क #आवशयकत #पर #जर #जवन #शत #म #भगवत #गत #क #यगदन #यग #सकलप2024 #कनफरस #क #समपन #Indore #News
#करपरट #सकटर #म #यग #क #आवशयकत #पर #जर #जवन #शत #म #भगवत #गत #क #यगदन #यग #सकलप2024 #कनफरस #क #समपन #Indore #News
Source link