0

कॉलर आईडी लगाकर हाथी जंगल में छोड़ा: बीटीआर प्रबंधन करेगा निगरानी, एक महीने पहले एक शख्स को कुचला था – Umaria News

सोमवार को हाथी को जंगल में छोड़ दिया गया।

उमरिया-बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में एक महीने पहले तीन ग्रामीणों को कुचलने वाले दूसरे हाथी को भी कॉलर आईडी पहनाकर सोमवार को जंगल में छोड़ दिया गया‌। बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व मे हाथियों के झुंड से बिछड़कर चंदिया क्षेत्र में आ गया था। यहां 2 नवंबर को हाथी ने

.

कॉलर से होगी निगरानी

जंगली हाथी को कॉलर आईडी पहनाने के लिए हाथी को लकड़ी का बाड़ा (क्रॉल) मे कैद किया गया। ट्रैंकुलाइज करने के बाद महावत और कर्मचारी हाथी को गले में कॉलर आईडी पहनाई गई। फिर एक इंजेक्शन ट्रैंकुलाइज के असर को समाप्त करने के दिया गया है। इसके बाद हाथी को बाड़ा से छोड़ दिया गया। एंटीना की मदद से हाथी की निगरानी की जाएगी। इसकी निगरानी फील्ड डायरेक्टर और डिप्टी डायरेक्टर करते रहे।

बांधवगढ़ का दूसरा जंगली हाथी आजाद

बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में पहले जंगली हाथी को 20 नवंबर को कॉलर आईडी पहनाकर छोड़ा गया था। करीब 18 दिन बाद दूसरे हाथी को भी जंगल में छोड़ दिया गया। बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के उपसंचालक पीके वर्मा ने बताया कि नर हाथी की उम्र करीब 10 साल है। उसकी निगरानी की जा रही है।

हाथी को जंगल में छोड़ दिया गया

बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व की टीम समेत समान्य वन मंडल और राज्य वन विकास निगम की टीम भी हाथी के निगरानी में जुटी थी। हाथी ग्रामीणों पर हमला करने के बाद वापस धमोखर परिक्षेत्र के जंगलो‌ से होते हुए खितौली कोर परिक्षेत्र के जंगल में ठिकाना बनाया। बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व की टीम ने हाथी को खितौली परिक्षेत्र के जंगलों से 3 नवंबर को रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर रखा। निगरानी के बाद हाथी को ताला परिक्षेत्र के जंगलों में लाया गया। जंगल में अधिकारियों और विशेषज्ञों की टीमलगातार हाथी के व्यवहार की निगरानी कर रही थी।

#कलर #आईड #लगकर #हथ #जगल #म #छड़ #बटआर #परबधन #करग #नगरन #एक #महन #पहल #एक #शखस #क #कचल #थ #Umaria #News
#कलर #आईड #लगकर #हथ #जगल #म #छड़ #बटआर #परबधन #करग #नगरन #एक #महन #पहल #एक #शखस #क #कचल #थ #Umaria #News

Source link