- Hindi News
- Entertainment
- Alia Bhatt Shares Rare Angry Post On Reports About Her Paralysed Face Botox Gone Wrong And Crooked Smile
7 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
आलिया भट्ट ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक नोट शेयर किया। इसमें उन्होंने अपने ऊपर लगाए गए कॉस्मेटिक सर्जरी के आरोपों और कुछ रिपोर्ट्स की आलोचना की। उन्होंने उन वीडियो के बारे में भी बात की, जिसमें यह दावा किया गया है कि उन्होंने बोटॉक्स करवाया है। आलिया ने कहा ये दावे बिना किसी सबूत के हैं। ऐसी खबरें सिर्फ ध्यान खींचने के लिए होती हैं।
आलिया भट्ट ने लिखा, ‘मैं उन लोगों को नहीं जज करती जो कॉस्मेटिक सर्जरी करवाते हैं, क्योंकि ये शरीर आपका है और आपकी पसंद है। लेकिन इंटरनेट में कुछ वीडियो ऐसी हैं, जिसमें यह दावा किया जा रहा है कि मेरा बोटॉक्स गलत हो गया है। आपके हिसाब से मेरी मुस्कान टेढ़ी और बोलने का तरीका अजीब है।’
आलिया भट्ट ने कहा, ‘पहले आप किसी इंसान के चेहरे को इतनी बारीकी से देखते हैं और फिर उसकी आलोचना करते हैं। इतना ही नहीं उसके बाद आप वैज्ञानिक तर्क देकर कहते हैं कि मैं एक तरफ से पैरालाइज्ड हूं? क्या आप मजाक कर रहे हैं? ये गंभीर दावे हैं जो बिना किसी सबूत के किए जा रहे हैं। इसके पीछे कोई ठोस जानकारी नहीं है।’
आलिया भट्ट ने आगे लिखा, ‘हमेशा इंटरनेट पर महिलाओं को जज किया जाता है। हमारे चेहरे, शरीर, पर्सनल लाइफ और यहां तक कि हर छोटी-छोटी बातों की भी आलोचना होती हैं। ऐसी जजमेंट्स गलत चीजों को बढ़ावा देती हैं। कभी-कभी इंसान इससे से टूट भी जाता है।’
Source link
#कसटमटक #सरजर #क #खबर #पर #भडक #आलय #कह #म #परलइजड #ह #कय #य #मजक #चल #रह #ह #लग #इस #कचर #पर #यकन #कर #रह #ह
2024-10-25 07:04:12
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Fentertainment%2Fnews%2Falia-bhatt-shares-rare-angry-post-on-reports-about-her-paralysed-face-botox-gone-wrong-and-crooked-smile-133861142.html