0

कॉस्मो वैली में फायरिंग से दहशत: पार्टी में विवाद, पहले झगड़े फिर चली गोलियां, थार से आए थे हमलावर – Gwalior News

ग्वालियर में पार्टी कर रहे युवकों का दूसरे पक्ष से विवाद हो गया और विवाद बढ़ता उससे पहले ही दोनों पक्षों को आस-पास रहने वालों ने समझाइश देकर मामला शांत करा दिया। घटना सिरोल थाना क्षेत्र के कॉस्मो वैली में रात की है। विवाद शांत होने पर पार्टी कर रहे य

.

गेट पर पहुंचते ही हुई फायरिंग मनीष गुप्ता और उसके साथी ऑफिस बंद कर अपने-अपने घर जाने के लिए कॉस्मो वैली के गेट पर पहुंचे ही थे कि तभी अचानक अज्ञात बदमाशों ने राइफल से फायरिंग कर दी। किसी तरह उन्होंने अपनी जान बचाई और पुलिस को सूचना दी। लेकिन पुलिस के आने से पहले ही अज्ञात बदमाश भाग निकले। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच के बाद मामला दर्ज कर लिया है। बिना नंबर की थार से की फायरिंग पीडि़त ने बताया कि फायरिंग करने वाले बदमाश थार गाड़ी से आए थे। हमलावरों ने रांग साइड आकर फायरिंग की है। फायरिंग के बाद अपने वाहन को भगा ले गए। अब पुलिस आस-पास लगे CCTV कैमरो में थार की जानकारी जुटा रही है। गोलीबारी से इलाके में दहशत आधी रात को जिस तरह बदमाशों ने फायरिंग की, उससे वहां पर रहने वाले दहशत में है कि फिर से बदमाश आकर फायरिंग ना कर दे और उनका जीवन संकट में पड़ जाए।

#कसम #वल #म #फयरग #स #दहशत #परट #मववद #पहल #झगड़ #फर #चल #गलय #थर #स #आए #थ #हमलवर #Gwalior #News
#कसम #वल #म #फयरग #स #दहशत #परट #मववद #पहल #झगड़ #फर #चल #गलय #थर #स #आए #थ #हमलवर #Gwalior #News

Source link