0

कोंस्टास ने बुमराह को रिवर्स स्कूप शॉट पर सिक्स लगाया: सिराज ने बेल्स बदलीं, फैंस ने शेन वार्न को श्रद्धांजलि दी; मोमेंट्स

स्पोर्ट्स डेस्क47 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ मेलबर्न टेस्ट में पकड़ बना ली है। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के चौथे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने पहले दिन 6 विकेट खोकर 311 रन बनाए। कंगारू टीम के टॉप ऑर्डर के सभी बल्लेबाजों ने अर्धशतक लगाए।

मैच के पहले दिन कई मोमेंट्स देखने के मिले। जैसे ऑस्ट्रेलिया के लिए डेब्यू टेस्ट खेल रहे सैम कोंस्टास ने जसप्रीत बुमराह की बॉल पर रिवर्स स्कूप शॉट पर सिक्स लगाया। बुमराह ने 4483 गेंद बाद टेस्ट क्रिकेट में छक्का खाया। इतना ही नहीं, कोंस्टास और विराट कोहली के बीच कॉन्ट्रोवर्शियल मोमेंट भी देखने को मिला। पढ़िए पहले दिन के टॉप मोमेंट्स…

सिराज ने 43वें ओवर में बेल्स बदलीं भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी के 43वें ओवर के दूसरी बॉल पर स्टंप्स की बेल्स बदल दीं। यहां मार्नस लाबुशेन और उस्मान ख्वाजा के बीच अच्छी साझेदारी हो रही थी। इसके बाद 45वें ओवर में जसप्रीत बुमराह ने ख्वाजा को केएल राहुल के हाथों कैच करा दिया। ख्वाजा ने 121 बॉल पर 57 रन बनाए।

मोहम्मद सिराज 43वें ओवर के दूसरी बॉल पर स्टंप्स की बेल्स बदलते हुए।

मोहम्मद सिराज 43वें ओवर के दूसरी बॉल पर स्टंप्स की बेल्स बदलते हुए।

उस्मान ख्वाजा का विकेट लेने के बाद जश्न मनाते हुए जसप्रीत बुमराह।

उस्मान ख्वाजा का विकेट लेने के बाद जश्न मनाते हुए जसप्रीत बुमराह।

कोहली ने कोंस्टास को धक्का मारा, बहस भी हुई 10वें ओवर के बाद ब्रेक में भारतीय बैटर विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलियाई ओपनर सैम कोंस्टास को धक्का मार दिया। दोनों में थोड़ी बहस भी हुई। ऐसे में अंपायर ने बीच-बचाव किया। अगले ही ओवर (11वें) में सैम कोंस्टास ने बुमराह की बॉल पर 3 बाउंड्री जमाईं। इनमें 2 चौके और एक छक्का शामिल रहा। इस ओवर में कुल 18 रन बने।

सैम कोंस्टास और विराट के बीच बहस हुई। अंपायर को आकर मामला शांत कराना पड़ा।

सैम कोंस्टास और विराट के बीच बहस हुई। अंपायर को आकर मामला शांत कराना पड़ा।

कोंस्टास ने रिवर्स स्कूप शॉट पर सिक्स लगाया ऑस्ट्रेलियाई पारी के 7वें ओवर में डेब्यू मैच खेल रहे 19 साल के सैम कोंस्टास और जसप्रीत बुमराह के बीच शानदार कॉन्टेस्ट देखने को मिला। कोंस्टास ने 7वें ओवर में बुमराह की दूसरी बॉल पर रिवर्स स्कूप शॉट पर सिक्स लगाया। इसके साथ ही कोंस्टास ने इतिहास रच दिया। वे बुमराह के खिलाफ टेस्ट में 2021 के बाद पहली बार सिक्स लगान वाले पहले बैटर बने। कैमरन ग्रीन ने आखिरी बार बुमराह के खिलाफ सिक्स लगाया था। इस तरह बुमराह ने 3 साल और 4,483 गेंद बाद टेस्ट क्रिकेट में छक्का खाया। कोंस्टास ने बुमराह के इस ओवर में 3 बाउंड्री जमाईं। इनमें 2 चौके और एक छक्का शामिल रहा। इस ओवर में 18 रन बने।

सैम कोंस्टास ने 7वें ओवर में बुमराह की दूसरी बॉल पर रिवर्स स्कूप शॉट पर सिक्स लगाया।

सैम कोंस्टास ने 7वें ओवर में बुमराह की दूसरी बॉल पर रिवर्स स्कूप शॉट पर सिक्स लगाया।

फैंस ने शेन वार्न को बॉक्सिंग-डे टेस्ट पर श्रद्धांजलि दी फैंस ने ऑस्ट्रेलिया के दिवंगत स्टार स्पिनर शेन वॉर्न को बॉक्सिंग-डे टेस्ट में फ्लॉपी हैट उतारकर श्रद्धांजलि दी। उनका साल 2022 में हार्ट अटैक के कारण निधन हो गया था। वे टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज हैं। उन्होंने 1992 से 2007 के बीच 145 टेस्ट मैच खेले और 708 विकेट लिए।

बॉक्सिंग-डे टेस्ट के पहले दिन दिवंगत स्टार स्पिनर शेन वॉर्न को फ्लॉपी हैट उतारकर श्रद्धांजलि दी गई।

बॉक्सिंग-डे टेस्ट के पहले दिन दिवंगत स्टार स्पिनर शेन वॉर्न को फ्लॉपी हैट उतारकर श्रद्धांजलि दी गई।

पठान-गिलक्रिस्ट ने ट्रॉफी प्रेजेंट की टॉस से पहले पूर्व भारतीय ऑलराउंडर इरफान पठान और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर-बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट ट्रॉफी (बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी) लेकर मैदान पर आए। दोनों टॉस के समय भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस से भी मिले।

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर-बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट और पूर्व भारतीय ऑलराउंडर इरफान पठान ट्रॉफी के साथ।

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर-बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट और पूर्व भारतीय ऑलराउंडर इरफान पठान ट्रॉफी के साथ।

मार्क टेलर ने कोंस्टास को बैगी ग्रीन कैप दी सैम कोंस्टास ने भारत के खिलाफ चौथे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के लिए डेब्यू किया। उन्हें ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान मार्क टेलर ने बैगी ग्रीन कैप (टेस्ट कैप) दी। कोंस्टास ने डेब्यू टेस्ट में ओपनिंग करते हुए 65 बॉल पर 60 रन की पारी खेली। कोंस्टास ऑस्ट्रेलिया के लिए चौथे सबसे कम उम्र के टेस्ट डेब्यू करने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। कोंस्टास ने 19 साल 85 दिन की उम्र में डेब्यू किया है। वे ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट खेलने वाले 468वें क्रिकेटर बने।

सैम कोंस्टास को टेस्ट कैप मिलने के बाद बधाई देते साथी खिलाड़ी।

सैम कोंस्टास को टेस्ट कैप मिलने के बाद बधाई देते साथी खिलाड़ी।

———————————-

स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढे़ं…

मेलबर्न टेस्ट- कोहली पर मैच फीस का 20% जुर्माना:एक डिमेरिट पॉइंट भी मिला; विराट ने कोंस्टास को धक्का मारा था

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली पर जुर्माना लगाया है। ICC के मैच रेफरी ने कोहली की 20% मैच फीस काटी है। साथ ही एक डी-मेरिट पॉइंट भी दिया है। कोहली पर यह जुर्माना मैदान पर खराब व्यवहार के लिए लगाया गया है। पढ़ें पूरी खबर…

खबरें और भी हैं…

Source link
#कसटस #न #बमरह #क #रवरस #सकप #शट #पर #सकस #लगय #सरज #न #बलस #बदल #फस #न #शन #वरन #क #शरदधजल #द #ममटस
[source_link