कोई नहीं बनाना चाहेगा आईपीएल में ये कीर्तिमान, रोहित शर्मा सबसे करीब – India TV Hindi
रोहित शर्मा
मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान और स्टार खिलाड़ी रोहित शर्मा आईपीएल 2025 के लिए पूरी तरह तैयार हैं। चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद रोहित शर्मा इस टूर्नामेंट में एक अलग कॉन्फिडेंस के साथ खेलने के लिए उतरेंगे। वो अपने प्रदर्शन से इस सीजन मुंबई इंडियंस को छठी आईपीएल ट्रॉफी का खिताब जिताना चाहेंगे। रोहित शर्मा आईपीएल 2008 से ही इस लीग में खेल रहे हैं। ऐसे में आईपीएल में उनके नाम कई रिकॉर्ड हैं, लेकिन आईपीएल 2025 में उनके सामने एक ऐसा रिकॉर्ड है जिसे वह कभी अपने नाम नहीं करना चाहेंगे।
रोहित शर्मा के नाम हो सकता है ये अनचाहा रिकॉर्ड
रोहित शर्मा आईपीएल में सबसे ज्यादा बार डक पर आउट होने वाले बल्लेबाज़ बन सकते हैं। अभी यह रिकॉर्ड ग्लेन मैक्सवेल और दिनेश कार्तिक के नाम है, दोनों ही खिलाड़ी आईपीएल में 18 बार शून्य पर आउट हुए हैं। वहीं, रोहित शर्मा अब तक खेले गए 257 मैचों में 18 बार डक पर आउट हुए हैं। अगर रोहित शर्मा दो बार और डक पर आउट होते हैं, तो वे आईपीएल में सबसे ज्यादा बार शून्य पर आउट होने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे। यह एक ऐसा रिकॉर्ड है जिसे रोहित शर्मा क्या कोई भी बल्लेबाज अपने नाम नहीं करना चाहेगा। हालांकि आईपीएल 2025 में पंजाब के लिए खेल रहे मैक्सवेल को भी सावधान रहना होगा कि वे इस सीजन ड़क पर आउट न हों।
आईपीएल में रोहित शर्मा के आंकड़े
रोहित शर्मा आईपीएल के सबसे अनुभवी खिलाड़ियों में से एक हैं। उन्होंने अपने आईपीएल करियर में 257 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 6,628 रन बनाए हैं। उनका स्ट्राइक रेट 131.34 का रहा है और उन्होंने अब तक खेले 17 सीजन में 2 शतक और 43 अर्धशतक लगा चुके हैं। इस लीग में उन्होंने केवल दो टीमों के लिए खेला है। उन्होंने डेक्कन चार्जर्स के लिए खेलते हुए आईपीएल में डेब्यू किया था। बाद में वो मुंबई इंडियंस में शामिल हुए। उनकी कप्तानी में मुंबई इंडियंस ने 5 आईपीएल ट्रॉफी जीती थी। इसी वजह से रोहित की गिनती आईपीएल के सबसे सफल कप्तानों में होती है।
यह भी पढ़ें
आईपीएल के इस मैच को लेकर फंसा पेंच, बदला जा सकता है शेड्यूल, BCCI भी टेंशन में
अभी तक नहीं टूटा विराट कोहली का ये कीर्तिमान, क्या इस बार होगा संभव
Latest Cricket News
[full content]
Source link
#कई #नह #बनन #चहग #आईपएल #म #य #करतमन #रहत #शरम #सबस #करब #India #Hindi