0

कोचिंग भेजना समय व धन की बर्बादी, बच्चों को समय दें – Ujjain News

उज्जैन | कक्षा 10वीं एवं 12वीं की पहली प्री बोर्ड परीक्षा एवं कक्षा 11वीं की अर्धवार्षिक परीक्षा उपरांत शनिवार को सुबह 9 बजे पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय में अभिभावक शिक्षक बैठक हुई। अध्यक्षता प्राचार्य मुकेशकुमार मीना ने की।

.

बैठक में शिक्षकों ने अपने-अपने विषय के परीक्षा परिणाम और विद्यार्थियों के अब तक के शैक्षणिक रिकॉर्ड एवं आगामी परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए आवश्यक तैयारियों से अभिभावकों को अवगत कराया। शिक्षकों ने कहा विद्यार्थी नियमित विद्यालय आएं। खान-पान, नींद एवं स्वास्थ्य का ध्यान रखें। पढ़ाई को सर्वोच्च प्राथमिकता दें। सभी विषय महत्वपूर्ण और आवश्यक हैं। बच्चों को कोचिंग भेजना समय और धन की बर्बादी हैं। पढ़ाई एवं परीक्षा के दौरान समय का ध्यान रखें। समय को प्रमुखता व्यक्तित्व का अंग बनाए। समय ही पूंजी है। विद्यार्थियों की बेहतरी के लिए शिक्षक हर वक्त उपलब्ध हैं। विद्यालय में हर सुविधा है। परीक्षा का पैटर्न और टाइम टेबल का ध्यान रखें। अभिभावक बच्चों के लिए समय निकालें, उन पर दबाब न डालें।

#कचग #भजन #समय #व #धन #क #बरबद #बचच #क #समय #द #Ujjain #News
#कचग #भजन #समय #व #धन #क #बरबद #बचच #क #समय #द #Ujjain #News

Source link