कोचिंग में मारपीट के वीडियो सोशल मीडिया पर हुए वायरल
शहर के बहोड़ापुर क्षेत्र में एक कोचिंग के अंदर कार सवार बदमाशों ने हमला कर दिया। इसमें कोचिंग में पढ़ने वाले छात्र और छात्राओं को हमलावरों ने हॉकी, बेसबॉल बैट व डंडों से पीटा है। घबराई छात्राएं यहां वहां भागते हुए नजर आ रही हैं।
.
घटना 7 फरवरी सुबह 9.27 बजे बहोड़ापुर की है। दिनदहाड़े हुए इस हमले की जानकारी पुलिस को पता नहीं चली। पुलिस पहले इस घटनाक्रम को नकारती रही, लेकिन जब सोशल मीडिया पर मारपीट का VIDEO वायरल हुए तो पुलिस हरकत में आई। अब पुलिस मामले की जांच कर रही है।
थाना प्रभारी जीतेंद्र तोमर ने बताया कि हमलावर पुरानी छावनी के हैं। पुलिस उनकी तलाश कर रही है। घटना के वीडियो सामने आए हैं, उससे भी पहचान की जा रही है।
हाथों में डंडे लेकर कोचिंग में घुसते हुए, डरी-सहमी छात्राएं छुपते हुए
ग्वालियर के बहोड़ापुर थाना क्षेत्र स्थित आनंद नगर के पास एक कोचिंग में शुक्रवार सुबह उस समय घमासान मच गया, जब कार से आए लड़कों ने हॉकी, डंडों के साथ कोचिंग से निकल रहे छात्र छात्राओं पर हमला बोल दिया। जो सामने आ रहा था हमलावर उसे ही पीट रहे थे।
इस घटनाक्रम में हमलावरों ने लड़कियों को भी नहीं छोड़ा। कोचिंग के अंदर घुसे हमलावरों ने तोड़फोड़ मचाई है। डर के चलते छात्राएं यहां वहां छुपते नजर आ रही हैं। किसी ने कोचिंग सेंटर से पुलिस को सूचना दी, लेकिन जब तक पुलिस पहुंची हमलावर वहां से भाग चुके थे। पुलिस ने इसके बाद भी कोई एक्शन नहीं लिया है। कार में आए बदमाश, जो मिला उसे पीटा इस घटना के 3 सीसीटीवी फुटेज सामने आए हैं। इसमें कार सवार बदमाश अपने साथ डंडे लेकर आए थे। उन्होंने आते ही छात्र-छात्राओं के साथ मारपीट शुरू कर दी। इसके बाद भी पुलिस ने कोई एक्शन नहीं लिया। शहर में बढ़ती आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने में पुलिस नाकाम साबित हो रही है।
#कचग #म #घस #बदमश #न #मचय #उतपत #छतरछतरओ #क #डड #स #पट #VIDEO #समन #आन #क #बद #तलश #म #जट #पलस #Gwalior #News
#कचग #म #घस #बदमश #न #मचय #उतपत #छतरछतरओ #क #डड #स #पट #VIDEO #समन #आन #क #बद #तलश #म #जट #पलस #Gwalior #News
Source link