कोच की ट्राली के नीचे बैठकर जबलपुर तक का सफर करने वाला युवक।
पाटलिपुत्र ट्रेन में चार दिन पहले स्लीपर कोच की ट्राली के नीचे बैठकर इटारसी से जबलपुर तक का सफर करने वाले युवक का अब तक पता नहीं चल पाया है। सोशल मीडिया में युवक का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।
.
रेलवे के मुताबिक युवक का लगातार तलाश की जा रही है, इस बीच रेलवे के अधिकारी का एक बयान भी अब सामने आया है, जिसमें कहा जा रहा है कि कोच के नीचे लगी ट्रॉली में बैठकर आए युवक को हमने पकड़ लिया था, लेकिन जब उससे पूछताछ की जा रही थी, तभी वह सबके सामने नदारद हो गया।
पूछताछ के दौरान ही भाग निकला
दरअसल, बीते गुरुवार की शाम को पाटलिपुत्र ट्रेन जब इटारसी से जबलपुर आ रही थी, उसी दौरान जैसे ही स्टेशन के आउटर में ट्रेन पहुंची तभी कर्मचारी ट्रेन के पहिए चेक कर रहे थे, तभी देखा कि एक युवक ट्रेन के पहिए के बीच सफर कर रहा है।
कर्मचारियों ने युवक को देखते ही तुरंत सुरक्षा कर्मचारियों को सूचना दी है, और युवक को कोच से बाहर निकाला। युवक ट्रेक से बाहर आया और जैसे ही सुरक्षाकर्मी उससे पूछताछ शुरू की तो वह वहां से भाग गया। रेलवे अधिकारी के मुताबिक युवक कौन है, और कहां से आया था, इसकी जांच की जा रही है।
कहा था मेरे पास टिकट के पैसे नहीं थे
इटारसी से जबलपुर तक 250 किमी की दूरी तय कर दानापुर एक्सप्रेस जब आउटर पर पहुंची तभी एस-4 कोच के नीचे युवक छिपा हुआ मिला। पूछताछ में उसने कहा कि मेरे पास टिकट के पैसे नहीं थे।
पश्चिम मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी हर्षित श्रीवास्तव ने भी माना-
युवक को पकड़ लिया था। वह विक्षिप्त था। जैसे ही उससे बात शुरू की गई, वह जवाब देने के लिए मानसिक रूप से तैयार नहीं दिखा। रेलवे की सुरक्षा एजेंसियों ने मौके पर पहुंचकर उससे पूछताछ शुरू की थी। तभी वह भाग गया। उसकी तलाश की जा रही है।
Source link
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Fjabalpur%2Fnews%2Fthe-person-travelling-under-the-coach-could-not-be-traced-134204530.html
#कच #क #नच #सफर #करन #वल #अब #तक #नह #मल #सपआरओ #बल #सरकष #एजस #न #पकड #थ #लकन #वह #फरर #ह #गय #Jabalpur #News