0

कोच को नहीं मिल पाया सही मार्गदर्शन, अब फ्री ट्रेनिंग से दिव्यांग बच्चों को

कोच को नहीं मिल पाया सही मार्गदर्शन, अब फ्री ट्रेनिंग से दिव्यांग बच्चों को

Last Updated:

कोच अजय कश्यप ने बरेली में दिव्यांग बच्चों को एथलेटिक्स में नेशनल और इंटरनेशनल लेवल पर खेलने के लिए प्रेरित किया है. उन्होंने 25 बच्चों को निशुल्क ट्रेनिंग देकर कई प्रतियोगिताओं में जीत दिलाई है.

X

बच्चों को ट्रेनिंग देते कोच अजय कश्यप.

हाइलाइट्स

  • कोच अजय कश्यप दिव्यांग बच्चों को निशुल्क ट्रेनिंग देते हैं.
  • 25 बच्चों ने नेशनल और इंटरनेशनल प्रतियोगिताओं में भाग लिया.
  • आर्थिक तंगी के बावजूद बच्चों को खेल में आगे बढ़ने का मौका.

बरेली: बरेली रेलवे स्टेडियम रोड नंबर 4, इज्जत नगर के कोच अजय कश्यप आज एक मिसाल बन गए हैं, जिन्होंने एथलेटिक्स में दिव्यांग बच्चों को न केवल उत्साहित किया, बल्कि उन्हें नेशनल और इंटरनेशनल और लेवल पर खेलने के लिए इंस्पायर भी किया है. अजय कश्यप लंबे समय से ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को ट्रेनिंग दे रहे हैं और अब तक 25 बच्चों को नेशनल और इंटरनेशनल एथलेटिक्स प्रतियोगिताओं में भाग लेने का अवसर मिल चुका है. इन बच्चों ने कई प्रतियोगिताओं में भाग लेकर जीत का परचम भी लहराया है.
18 साल पहले आयोजित स्टेट चैंपियनशिप में उनके द्वारा तैयार किए गए बच्चों की चैंपियनशिप निकली थी. अजय कश्यप के मार्गदर्शन में कुछ बच्चों ने स्टेट और नेशनल लेवल पर बेहतरीन प्रदर्शन किया, जिनमें अजय सक्सेना, प्रज्ञा सिंह और साधना शामिल हैं, जिन्होंने भारत के साथ ही बरेली का गौरव बढ़ाया.

प्रेरणा मिली कठिनाइयों से
कोच अजय कश्यप ने अपनी प्रेरणा के बारे में बताया कि उन्हें यह प्रेरणा तब मिली जब वे एक अच्छा एथलीट बनना चाहते थे, लेकिन उस समय उन्हें सही मार्गदर्शन नहीं मिला और ना ही अच्छी सुविधाएं थीं. इसके बावजूद उन्होंने मेहनत की और स्टेट और नेशनल लेवल पर खेलना शुरू किया. तभी उन्होंने ठान लिया कि वे भी उन बच्चों को ट्रेनिंग देंगे जिनके पास खेलने के लिए पैसे नहीं होते या जिनके सामने अन्य समस्याएं होती हैं.

निशुल्क ट्रेनिंग का अवसर
अजय कश्यप ने बताया कि उनका उद्देश्य ऐसे बच्चों की मदद करना है जो खेल में अपनी प्रतिभा दिखाना चाहते हैं, लेकिन आर्थिक तंगी या अन्य कारणों से उनका रास्ता रुक जाता है. वे बच्चों को निशुल्क ट्रेनिंग प्रदान करते हैं. बरेली के इज्जत नगर रेलवे ग्राउंड, रोड नंबर 4 पर जाकर कोच अजय कश्यप से संपर्क करके बच्चे निशुल्क ट्रेनिंग प्राप्त कर सकते हैं.

दिव्यांग बच्चों का उत्साहवर्धन
अजय कश्यप ने खास बातचीत के दौरान बताया कि वे काफी लंबे समय से दिव्यांग बच्चों को ट्रेनिंग दे रहे हैं और उन्हें नेशनल और इंटरनेशनल प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए प्रेरित किया है. उनके मार्गदर्शन में 25 दिव्यांग बच्चे अब तक नेशनल और इंटरनेशनल खेल चुके हैं और कई प्रतियोगिताओं में जीत भी हासिल कर चुके हैं.

आर्थिक तंगी से उबारते हुए
कोच अजय कश्यप बच्चों को यह समझाते हैं कि यदि उनके अंदर खेल की प्रतिभा है, तो पैसे की कमी को उनके रास्ते में नहीं आने देना चाहिए. वे यह सुनिश्चित करते हैं कि ऐसे बच्चों को भी कोचिंग मिले जिनके पास ज्यादा फीस देने के लिए पैसे नहीं होते.
अजय कश्यप के समर्पण और मेहनत से दिव्यांग बच्चों के जीवन में बदलाव आ रहा है, और उनकी यह पहल हर किसी के लिए आज एक प्रेरणा बन गई है.

homesports

कोच को नहीं मिल पाया सही मार्गदर्शन, अब फ्री ट्रेनिंग से दिव्यांग बच्चों को

[full content]

Source link
#कच #क #नह #मल #पय #सह #मरगदरशन #अब #फर #टरनग #स #दवयग #बचच #क