मध्य प्रदेश ग्राम रक्षक चौकीदार संघ कोटवार वर्दी भत्ते को लेकर आंदोलन की राह पर है। संघ ने 18 मार्च को बैतूल कलेक्टर कार्यालय में रैली निकालकर ज्ञापन सौंपने का फैसला किया है।
.
संघ के सचिव लोकेश पाटिल ने सभी पुरुष और महिला कोटवारों से रैली में बड़ी संख्या में शामिल होने की अपील की है। रैली की शुरुआत सुबह 11 बजे कर्मचारी भवन से होगी।
जिला अध्यक्ष रामदास गुजरे ने बताया कि पहले सरकार हर साल दो जोड़ी वर्दी के लिए 2360 रुपये देती थी। टॉर्च, बेल्ट और अन्य सामान के लिए अलग से राशि मिलती थी। इस बार सरकार सीधे वर्दी दे रही है, जो कोटवारों के लिए उपयुक्त नहीं है।
गुजरे के अनुसार, सरकारी वर्दी की फिटिंग ठीक नहीं है। किसी को यह ढीली पड़ती है तो किसी को टाइट होती है। कपड़े की गुणवत्ता भी अच्छी नहीं है। कोटवार चाहते हैं कि पहले की तरह उन्हें वर्दी के लिए पैसे दिए जाएं, ताकि वे अपनी पसंद का कपड़ा खरीद सकें और अपने नाप की वर्दी सिलवा सकें।
#कटवर #क #मग #वरद #क #लए #पस #द #मरच #क #बतल #कलकटरट #पर #रल #सरकर #वरद #क #गणवतत #और #फटग #स #नरज #Betul #News
#कटवर #क #मग #वरद #क #लए #पस #द #मरच #क #बतल #कलकटरट #पर #रल #सरकर #वरद #क #गणवतत #और #फटग #स #नरज #Betul #News
Source link