दोपहर में गांव वाले ज्ञापन देने पहुंचे।
नीमच में कोटवार नियुक्ति को लेकर विवाद हो गया है। रामपुरा तहसील के खेजड़ी गांव के ग्रामीणों ने मंगलवार को बड़ी संख्या में कलेक्ट्रेट पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया। आरोप है कि कोटवार पद पर स्थानीय आवेदक की उपेक्षा कर दूसरे गांव तलाव के व्यक्ति को नियुक्
.
ग्रामीणों ने बताया कि स्थानीय आवेदक के पिता पहले भी इसी पद पर कार्यरत थे। उनका तर्क है कि स्थानीय व्यक्ति की नियुक्ति से न केवल ग्रामीणों को सुविधा होगी, बल्कि यह स्थानीय प्रतिभा को सम्मान देने का भी मामला है। इस मुद्दे को लेकर पहले ही एसडीएम कार्यालय मनासा में अपील दायर की जा चुकी है।
अधिकारियों का कहना है कि यह मामला वर्तमान में एसडीएम न्यायालय में विचाराधीन है। नियमानुसार उचित कार्रवाई की जाएगी। ग्रामीणों ने मांग की है कि जल्द से जल्द इस मामले का निपटारा करते हुए स्थानीय आवेदक को कोटवार पद पर नियुक्त किया जाए।
#कटवर #नयकत #म #सथनय #क #नजरअदज #करन #पर #बवल #नमच #क #खजड #गव #क #कलकटर #क #सप #जञपन #बहर #क #नयकत #क #वरध #Neemuch #News
#कटवर #नयकत #म #सथनय #क #नजरअदज #करन #पर #बवल #नमच #क #खजड #गव #क #कलकटर #क #सप #जञपन #बहर #क #नयकत #क #वरध #Neemuch #News
Source link