कोटा बैराज से छोड़ा गया 66000 क्यूसेक पानी: मुरैना के चंबल का 2 मीटर बढ़ सकता है, जलस्तर – Morena News

कोटा बैराज से छोड़ा गया 66000 क्यूसेक पानी:  मुरैना के चंबल का 2 मीटर बढ़ सकता है, जलस्तर – Morena News

कलेक्टर अंकित अस्थाना ने कहा है कि 29 सितम्बर को चम्बल नदी में कोटा बैराज से 66 हजार 111 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है।

.

यह पानी मंगलवार सुबह तक चम्बल नदी में आने की संभावना है। उन्होंने कहा कि चम्बल नदी में खतरे के निशान पर पानी पहुंचने पर 89 गांव प्रभावित होंगे। कलेक्टर ने कहा कि चम्बल नदी का जल स्तर अभी 121.55 मीटर पर है। छोड़ा हुआ पानी चम्बल नदी में आता है तो 2 मीटर और बढ़ने की संभावना है। कलेक्टर ने जिला कंट्रोल एवं तहसील कंट्रोल रूम के प्रभारियों को निर्देश दिये है कि एक बार प्रत्येक 89 गांवों से दूरभाष पर सूचना दें कि वे निचले स्तर पर पानी की ओर न जायें।

#कट #बरज #स #छड #गय #कयसक #पन #मरन #क #चबल #क #मटर #बढ #सकत #ह #जलसतर #Morena #News
#कट #बरज #स #छड #गय #कयसक #पन #मरन #क #चबल #क #मटर #बढ #सकत #ह #जलसतर #Morena #News

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *