दमोह में कोतवाली थाने में पदस्थ आरक्षक की चोरी हुई बाइक को पुलिस ने बरामद कर लिया है। यह बाइक बुंदेली मेले में घूम रहे एक युवक के पास से मिली है।
.
घटना 28 नवंबर 2024 की है। कोतवाली थाने में तैनात आरक्षक गोविंद कुर्मी की बाइक दमोह बस स्टैंड से चोरी हो गई थी। इस मामले में धारा 303(2) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज किया गया था।
शनिवार रात पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति काले रंग की हीरो पैशन एक्सप्रो से बुंदेली मेले घूमने आया है, जो चोरी हुई बाइक से मिलती-जुलती है। कार्रवाई करते हुए प्रधान आरक्षक कलीम खान, आरक्षक ओम प्रकाश और गोविंद कुर्मी ने कीर्ति स्तंभ पर संदिग्ध को पकड़ा।
4 हजार में खरीदी थी चोरी की बाइक
पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम वीरेंद्र लोधी (32) निवासी छोटी देवरी, थाना कुम्हारी, दमोह बताया। उसने खुलासा किया कि यह चोरी की बाइक है, जिसे उसने पिपरिया टिकरी निवासी मुलू लोधी से 4 हजार रुपए में खरीदी थी। पुलिस ने वीरेंद्र को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है। बाइक बेचने वाले मुलू लोधी की तलाश जारी है।
#कतवल #पलस #आरकषक #क #चर #हई #बइक #मल #म #मल #दमह #म #बइक #बचन #वल #स #हजर #म #खरदकर #मल #दखन #आय #थ #आरप #एक #गरफतर #Damoh #News
#कतवल #पलस #आरकषक #क #चर #हई #बइक #मल #म #मल #दमह #म #बइक #बचन #वल #स #हजर #म #खरदकर #मल #दखन #आय #थ #आरप #एक #गरफतर #Damoh #News
Source link