0

कोयला फाटक से छत्री चौक तक आज मार्किंग: मार्ग चौड़ीकरण प्रक्रिया शुरू, अभी केवल सड़क पर, बाद में होगी आवासों की मार्किंग – Ujjain News

सिंहस्थ 2028 के लिए शहर के प्रमुख मार्गों का चौड़ीकरण होना है, जिसकी प्राथमिक प्रकिया शुरू हो गई है। नगर निगम द्वारा खजूर वाली मस्जिद से अब्दालपुरा रवींद्रनाथ टैगोर मार्ग, जीवाजीगंज से गणेश चौक तक चौड़ीकरण कार्य एवं गाड़ी अड्डा चौराहे से वीडी मार्केट, क

.

पिछले तीन दिन में विक्रम क्लॉथ मार्केट चौराहा से तेलीवाड़ा व खजूर वाली मस्जिद चौराहा से जीवाजीगंज थाना तक सेंट्रल मार्किंग का काम अधिकांशत: पूरा हो चुका है। गुरुवार को कोयला फाटक से छत्री चौक तक का सेंट्रल मार्किंग का काम शुरू हो जाएगा। इस पूरे कार्य के लिए निगम कर्मचारी रात के समय मेपिंग का काम कर रहे हैं, ताकि यातायात व भीड़भाड़ वाली स्थिति न बने। बुधवार को इनमें से एक मार्ग के लिए टेंडर भी हो गया है व चौड़ीकरण कार्य एक से डेढ़ महीने में शुरू होगा। वीडी मार्केट, तेलीवाड़ा होते हुए छोटे पुलिया तक 15 मीटर चौड़ी सड़क होना है।

खजूर वाली मस्जिद, अब्दालपुरा, जीवजीगंज से गणेश चौक तक 15 मीटर सड़क चौड़ी होना है। कोयलाफाटक से लेकर कंठाल, छत्री चौक तक 15 मीटर सड़क चौड़ी होना है। गाड़ी अड्डे से वीडी क्लॉथ मार्केट, केडी गेट होते हुए बड़े पुलिया तक 18 मीटर सड़क चौड़ी होना है। प्रभारी कार्यपालन यंत्री पीयूष भार्गव तीन मार्गों पर सेंट्रल लाइनिंग की मार्किंग का काम शुरू हुआ है। इनमें एक मार्ग का टेंडर भी हो चुका है। जल्द ही एक से देढ़ माह में कार्य शुरू हो जाएगा।

#कयल #फटक #स #छतर #चक #तक #आज #मरकग #मरग #चड़करण #परकरय #शर #अभ #कवल #सड़क #पर #बद #म #हग #आवस #क #मरकग #Ujjain #News
#कयल #फटक #स #छतर #चक #तक #आज #मरकग #मरग #चड़करण #परकरय #शर #अभ #कवल #सड़क #पर #बद #म #हग #आवस #क #मरकग #Ujjain #News

Source link