0

कोर्ट का फैसला: दूसरी पत्नी के कहने पर बेटे की हत्या की, पिता को आजीवन कैद – Indore News

दूसरी पत्नी के बहकावे में आकर अपने छह साल के बेटे की निर्मम तरीके से हत्या करने वाले आरोपी पिता को जिला एवं सत्र न्यायालय ने आजीवन कारावास सुनाया और अर्थदंड किया। वहीं पति को उकसाने वाली पत्नी (बच्चे की सौतेली मां) को भी कोर्ट ने उम्रकैद और एक लाख रु

.

पत्नी या बेटे में किसी एक को चुनने की शर्त रखी थी

तत्कालीन तेजाजी नगर थाना प्रभारी आरडी कान्वा ने इस मामले की विवेचना की थी। 14 मई 2023 की रात आरोपी पिता शशिकांत ने अपनी पहली पत्नी के बेटे प्रतीक की गला घोंटकर हत्या कर दी थी। घटना से पहले सौतेली मां ममता उर्फ पायल ने पति शशिकांत को फोन किया था। उससे कहा था कि पत्नी या बेटे में से किसी एक को चुन ले। महिला के इसी उकसावे पर आरोपी पिता ने मासूम बेटे का गला दबा दिया था। ममता को भी एक बेटा हुआ था।

#करट #क #फसल #दसर #पतन #क #कहन #पर #बट #क #हतय #क #पत #क #आजवन #कद #Indore #News
#करट #क #फसल #दसर #पतन #क #कहन #पर #बट #क #हतय #क #पत #क #आजवन #कद #Indore #News

Source link