कोलकाता से इंदौर आने वाली फ्लाइट को साढ़े 6 बजे कोलकाता से टेक ऑफ कर 8:40 बजे फ्लाइट को इंदौर पहुंचना था, लेकिन, रात 10 बजे फ्लाइट ने वहां से टेक ऑफ किया। इसके बाद 12:30 बजे इंदौर पहुंची। हालांकि, फ्लाइट कोहरे के कारण इंदौर लैंड नहीं हो सकी। शहर के दो चक्कर लगाने के बाद क्लियरेंस न मिलने के चलते फ्लाइट रात 3 बजे अहमदाबाद रवाना हो गई। यहीं उसने लैंडिंग की।
एयरलाइंस ने कराया यात्रियों को नाइट स्टे
अहमदाबाद में फ्लाइट लैंड होने के बाद कुछ यात्रियों को होटल में और कुछ को एयरपोर्ट के लाउंज में रुकवाने की व्यवस्था की गई। देरी के चलते यात्रियों ने जमकर हंगामा किया। इसके बाद सुबह 10:30 बजे फ्लाइट के रवाना होने की बात कही गई थी। लेकिन, दोपहर डेढ़ बजे तक फ्लाइट टेक ऑफ नहीं हुई। फ्लाइट में बड़ी संख्या में महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग यात्रा कर रहे थे।
Source link
#कलकत #स #इदर #आ #रह #फलइट #क #अहमदबद #म #इमरजस #लडग #समन #आई #बड #वजह #Air #India #Express #coming #Kolkata #Indore #Flight #emergency #landing #Ahmedabad #reason
https://www.patrika.com/indore-news/air-india-express-coming-from-kolkata-indore-flight-made-emergency-landing-in-ahmedabad-know-reason-19323705