0

कोलकाता से बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व घूमने आए पर्यटक की हार्ट अटैक से मौत

उमरिया के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व घूमने आए एक पर्यटक की मौत हो गई। उन्हें सुबह हार्ट अटैक आया था, जिसके बाद साथ मौजूद परिवार के लोग अस्पताल लेकर पहुंचे। अस्पताल में उपचार के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया।

By Prashant Pandey

Publish Date: Fri, 13 Dec 2024 01:25:58 PM (IST)

Updated Date: Fri, 13 Dec 2024 01:30:29 PM (IST)

पर्यटक की हार्ट अटैक से चली गई जान। प्रतीकात्मक तस्वीर

नईदुनिया प्रतिनिधि, उमरिया(Bandhavgarh Tiger Reserve)। कोलकाता से बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व घूमने आए एक पर्यटक की मौत हो गई है। इस बारे में मिली जानकारी के मुताबिक पर्यटक का नाम अरुण कुमार दास पिता आनंद मोहन दास उम्र 79 साल निवासी साल्ट लेक कोलकाता बताया गया है।

पर्यटक के साथ उनके परिवार के सदस्य भी मौजूद हैं। उनके बेटे ने सुबह तकलीफ होने के बाद अरुण कुमार दास को होटल के कर्मचारियों की मदद से जिला स्वास्थ्य अस्पताल पहुंचाया। जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई।

सुबह आया हार्ट अटैक

बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के ताला में स्थित अरण्यक रिजॉर्ट के कर्मचारियों ने बताया कि सुबह लगभग 4 बजे के बीच अरुण कुमार दास को तकलीफ होना शुरू हो गई थी। उन्हें सीने में दर्द हो रहा था। क्योंकि एके दास हार्ट पेशेंट थे और पहले भी बीमार हो चुके थे इसकी जानकारी उनके परिवार को थी।

naidunia_image

इसलिए उन्होंने तुरंत ही उन्हें अस्पताल ले जाने की इच्छा जताई। इसके बाद रिसोर्ट के कर्मचारियों ने वहां की व्यवस्था करवाई जिस एके दास को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। अस्पताल में उपचार के दौरान अरुण कुमार दास ने दम तोड़ दिया।

अस्पताल में हुई मौत

इस बारे में जानकारी देते हुए जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ केसी सोनी ने बताया कि बांधवगढ़ से एक पर्यटक को अटैक आने के बाद उमरिया अस्पताल लाया गया था। जिला अस्पताल में पहुंचने तक उनकी स्थिति काफी खराब हो चुकी थी।

फिर भी उनके यहां उपचार शुरू किया गया और उपचार के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। जिला अस्पताल जिला अस्पताल प्रबंधन ने घटना की सूचना पुलिस को दे दी इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आवश्यक कार्रवाई प्रारंभ कर दी।

Source link
https%3A%2F%2Fwww.naidunia.com%2Fmadhya-pradesh%2Fumaria-tourist-from-kolkata-who-had-come-to-visit-bandhavgarh-tiger-reserve-died-of-a-heart-attack-8372278
#कलकत #स #बधवगढ #टइगर #रजरव #घमन #आए #परयटक #क #हरट #अटक #स #मत