शिवपुरी जिले की कोलारस मंडी में व्यापरियों और मंडी सचिव के बीच विवाद हो गया। इससे करीब दो घंटे तक मंडी में डाक लगना बंद हो गई थी। सूचना के बाद मंडी पहुंचे कोलारस एसडीएम अनूप श्रीवास्तव कोलारस एसडीओपी विजय यादव तहसीलदार सचिन भार्गव ने व्यापारियों से ब
.
व्यापारियों ने मंडी सचिव पर मनमर्जी के आरोप लगाए बाद में एसडीएम की समझाइश के बाद डाक लगना शुरू हो सकी। बता दें कि सरकारी हम्मालों ने भी मंडी प्रबंधन आरोप लगाए हैं।
एक व्यापारी को खरीदी पर सचिव ने लगा दिया था प्रतिबंध
जानकारी के मुताबिक गुरुवार को कोलारस अनाज मंडी में व्यापारी किसानों की फसलों की डाक लगा रहे थे। तभी मंडी सचिव रिहाज अहमद ने एक व्यापारी विष्णु गोयल को फसल की खरीदी के दौरान बीच रोक दिया था। सचिव के इस रवैये से व्यापारियों ने नाराज होकर डाक लगाना बंद कर दिया था। सागर इंटरप्राइजेज के संचालक व्यापारी विष्णु गोयल का कहना था कि सचिव द्वारा उनकी खरीदी पर रोक लगा दी थी।
उनका कहना था कि मंडी परिसर में खरीदकर रखे अनाज को हटाया जाए। जबकि उसने सचिव को कल से मंडी में रखे अनाज को गोदाम तक पहुंचाने की बात कही थी। विष्णु गोयल ने यह भी बताया कि दो दिनों से मंडी में जाम जैसे हालात बन रहे हैं। इसके चलते वह अपने अनाज को मंडी से नहीं हटा पाए थे। इसी बात से नाराज होकर मंडी सचिव ने उन्हें डाक लगाने से रोक दिया था।
सरकारी हम्माल ने भी लगाए आरोप
गुरुवार को कोलारस मंडी में सरकारी हम्मालों ने मंडी प्रबंधन पर उनको मिलने वाली हम्माली हड़पने के आरोप लगाए हैं। हम्माल जीतेन्द्र सिंह ने बताया कि कई किसानों की फसल बड़े कांटों पर तौली जा रही है। इसमें उन्हें प्रति क्विंटल के हिसाब से हम्माली मिलती हैं। लेकिन मंडी प्रबंधन द्वारा बड़े कांटे पर तोल के बाद व्यापारियों द्वारा काटे गए हम्माली के पैसे हम्मालों को देने से मना किया जा रहा हैं। ऐसे में अगर हम्मालों को बड़े कांटे पर तुली फसल की हम्माली नहीं मिली तो सभी हम्माल अपना काम बंद कर देंगे।
#कलरस #मड #म #वयपरय #और #सचव #क #बच #ववद #सचव #न #एक #वयपर #क #खरद #पर #लग #द #रक #एसडएम #न #शर #करई #डक #Shivpuri #News
#कलरस #मड #म #वयपरय #और #सचव #क #बच #ववद #सचव #न #एक #वयपर #क #खरद #पर #लग #द #रक #एसडएम #न #शर #करई #डक #Shivpuri #News
Source link