0

कोलार क्षेत्र में क्लीनिक बंद कराया: डॉक्टर बर्खास्त हो चुका, डिग्री जब्त, फिर भी चला रहा था अवैध क्लीनिक – Bhopal News

राजधानी में अवैध क्लीनिक संचालित करने वालों पर कार्रवाई की जा रही है। कोलार रोड भोपाल सर्वधर्म 303 बी सेक्टर में इसी तरह अवैध क्लीनिक संचालित करने वाले डॉ. विशाल दीक्षित की क्लीनिक को सीएमएचओ ने बंद करवाया है। दरअसल, ऐसी शिकायत प्राप्त हुई थी कि डॉ.

.

इनकी डिग्रियों को शासन ने जब्त कर लिया है। पूर्व स्वास्थ्य एवं चिकित्सा मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने इसे बर्खास्त किया था। इसके बाद ये यहां गुपचुप तरीके से क्लीनिक चला रहा था।

डॉ. विशाल के साथ काम करने वाली सहयोगी रानी चौरसिया, उनका पति सुभाष चौरसिया और अन्य सहयोगियों के साथ क्लीनिक चलाया जा रहा था। अवैध रूप से चिकित्सा व्यवसाय किए जाने के संबंध में सीएमएचओ ने नगर निगम, पुलिस और पुलिस को पत्र लिखकर कार्रवाई के लिए कहा है।

#कलर #कषतर #म #कलनक #बद #करय #डकटर #बरखसत #ह #चक #डगर #जबत #फर #भ #चल #रह #थ #अवध #कलनक #Bhopal #News
#कलर #कषतर #म #कलनक #बद #करय #डकटर #बरखसत #ह #चक #डगर #जबत #फर #भ #चल #रह #थ #अवध #कलनक #Bhopal #News

Source link