राजधानी भोपाल में 11 जनवरी की शाम कोलार लाइन से पानी की सप्लाई नहीं होगी। इससे करीब 50 इलाकों में असर पड़ेगा। इनमें अरेरा कॉलोनी, इब्राहिमपुरा, आरिफ नगर, कांग्रेस नगर, चौकसे नगर जैसे कई बड़े रहवासी इलाके भी शामिल हैं।
.
निगम के अनुसार, कोलार जलप्रदाय परियोजना के अंतर्गत फीडर मेन की 900 एमएम व्यास की एमएस पाइप लाइन में फ्रेक्चर अस्पताल के पास और 700 एमएम व्यास की डीआई पाइप लाइन में काजी कैम्प क्षेत्र में लीकेज हो गया है। इसे सुधारने के लिए शनिवार को शटडाउन लिया जाएगा। इसलिए शाम को पानी की सप्लाई नहीं हो सकेगी।
इन इलाकों में पानी नहीं पहुंचेगा
- जेपी नगर, पिंजोमल टैंक, काजी कैम्प, टीला जमालपुरा, बाल विहार, पुतली घर, इब्राहिमगंज, आरिफ नगर, कांग्रेस नगर, शांति नगर, ग्रीन पार्क, चौकसे नगर, ई-6 अरेरा कॉलोनी क्षेत्र, जनता क्वार्टर क्षेत्र, बैंक कॉलोनी, नूपुरकुंज, पारस सिटी, ई-7 अरेरा कॉलोनी, एमआईजी, एलआईजी क्वार्टर, वार्ड नंबर-49, मल्टी, अंसल प्रधान, दानापानी।
- फॉरच्यून शालीमार, 6 गलियां, छोटी मस्जिद के पास वाली गलियां, निशातपुरा क्षेत्र, न्यू आरिफ नगर, बाग नुजहत अफ्जा, रेशम केंद्र, राम मंदिर, मेडिकल स्ट्रीट, गुजरात कोल्ड्रिंक्स, खजूर वाली गली, कबाड़खाना, छोला विश्रामघाट, सपना लाज क्षेत्र, चौकसे नगर, रंभा नगर, अली अजीज की मस्जिद एवं आसपास के इलाके।
#कलर #लइन #स #जनवर #क #जलपरदय #नह #भपल #क #इलक #म #असर #लकज #सधरग #नगम #Bhopal #News
#कलर #लइन #स #जनवर #क #जलपरदय #नह #भपल #क #इलक #म #असर #लकज #सधरग #नगम #Bhopal #News
Source link