0

कोहली-बुमराह को SA20 में खेलते देखना पसंद करेंगे एलन डोनाल्ड: पार्ल रॉयल्स के लिए खेलेंगे दिनेश कार्तिक; 9 जनवरी से शुरू होगी लीग

स्पोर्ट्स डेस्क2 दिन पहले

  • कॉपी लिंक

साउथ अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज एलन डोनाल्ड साउथ अफ्रीकी टी-20 लीग SA20 में विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह को खेलते देखना पसंद करेंगे। SA20 के तीसरे सीजन से पहले लीग के एंबेसडर डोनाल्ड ने मीडिया से बातचीत की।

इस दौरान उन्होंने लीग में किन भारतीय खिलाड़ियों को शामिल करना चाहेंगे इसका जवाब देते हुए कहा, अगर यह बल्लेबाज है, तो विराट कोहली और यह गेंदबाज है, तो 100 प्रतिशत जसप्रीत बुमराह होंगे। उन्होंने आगे कहा, क्या आप सच में लीग में कुछ भारतीय खिलाड़ियों के खेलने की कल्पना कर सकते हैं, और मुझे उनमें से एक को सिलेक्ट करने को मिलेगा, अगर ऐसा हुआ तो सबसे खास बात होगी।

पार्ल रॉयल्स के लिए खेलेंगे दिनेश कार्तिक भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक लीग की टीम पार्ल रॉयल्स से खेलेंगे। उन्होंने इसी साल इंटरनेशनल क्रिकेट और IPL से संन्यास लिया था। IPL में दिनेश कार्तिक रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू के अलावा पंजाब किंग्स, मुंबई इंडियंस, दिल्ली कैपिटल्स, कोलकाता नाइट राइडर्स और गुजरात लायंस का हिस्सा रह चुके हैं।

9 जनवरी को सनराइजर्स और MI केपटाउन में पहला मैच साउथ अफ्रीका की फ्रेंचाइजी लीग SA20 के तीसरे सीजन की शुरुआत अगले साल 9 जनवरी से होगी। 2 बार की चैंपियन सनराइजर्स ईस्टर्न केप और MI केपटाउन के बीच केबरा के सेंट जॉर्ज पार्क में पहला मैच खेला जाएगा। जबकि लीग का फाइनल 8 फरवरी को वांडरर्स में होगा।

टूर्नामेंट के प्लेऑफ तीन स्थानों पर होंगे ग्रुप स्टेज के बाद टॉप-2 टीमें क्वालिफायर-1 खेलेंगी। इस मैच को जीतने वाली टीम फाइनल में पहुंचेगी। यह मुकाबला सेंट जॉर्ज पार्क में खेला जाएगा। तीसरे और चौथे स्थान पर रहने वाली टीमों के बीच एलिमिनेटर मुकाबला होगा। इस एलिमिनेटर मुकाबले को जीतने वाली टीम क्वालिफायर-1 में हारने वाली टीम से क्वालिफायर-2 में भिड़ेगी। यह दोनों मैच सेंचुरियन में खेले जाएंगे।

SA20 के शुरुआती दोनों सीजन सनराइजर्स ईस्टर्न केप ने जीते इस लीग के शुरुआती दोनों सीजन ऐडन मार्करम की कप्तानी वाली सनराइजर्स ईस्टर्न केप की टीम ने जीते हैं। पहले सीजन में ईस्टर्न केप ने प्रिटोरिया कैपिटल्स को हराकर खिताब जीता था। जबकि पिछले सीजन टीम ने डरबन सुपर जायंट्स को फाइनल में मात देकर लगातार दूसरी बार ट्रॉफी उठाई।

सनराइजर्स ईस्टर्न केप ने डरबन सुपर जायंट्स को 89 रन से हराकर 2024 का खिताब जीता था। टीम 2023 में पहले सीजन में भी चैंपियन बनी थी।

सनराइजर्स ईस्टर्न केप ने डरबन सुपर जायंट्स को 89 रन से हराकर 2024 का खिताब जीता था। टीम 2023 में पहले सीजन में भी चैंपियन बनी थी।

डोनाल्ड ने साउथ अफ्रीका के लिए 72 टेस्ट और 164 वनडे खेले डोनाल्ड ने साउथ अफ्रीका के लिए 72 टेस्ट मैचों में 330 विकेट और 164 वनडे मैचों में 272 विकेट लिए हैं। डोनाल्ड 2011 में IPL टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बॉलिंग कोच और 2012 और 2013 में पुणे वॉरियर्स के हेड कोच थे।

खबरें और भी हैं…

Source link
#कहलबमरह #क #SA20 #म #खलत #दखन #पसद #करग #एलन #डनलड #परल #रयलस #क #लए #खलग #दनश #करतक #जनवर #स #शर #हग #लग
[source_link