नई दिल्ली. दुनिया के पूर्व नंबर वन स्पेनिश टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल अगले महीने अपना आखिरी टूर्नामेंट खेलेंगे. इसके बाद वह टेनिस से संन्यास ले लेंगे. नडाल ने रिटायरमेंट की घोषणा गुरुवार (10 अक्टूबर) को की. 38 वर्षीय नडाल की बेस्ट सिंगल रैंकिंग नंबर वन रही है. नडाल ने करियर का पहला ग्रैंड स्लैम खिताब फ्रेंच ओपन के रूप में जीता था. उन्होंने फाइनल में मारियानो प्यूर्तो को हराकर रोला गैरां पर करियर का पहला मेजर खिताब अपने नाम किया. इस खिताब के जीतने के दो दिन बाद वह 19 साल के हुए थे. वह 14 बार फ्रेंच ओपन ग्रैंड स्लैम खिताब जीत चुके हैं. नडाल ने पिछले सत्रह साल में क्ले कोर्ट पर खूब जलवा बिखेरा. उन्हें लाल बजरी का बादशाह इसलिए कहा जाता है क्योकिं जब बात क्ले कोर्ट की आती है तो उन्हें हराना आसान नहीं होता. वह 22 ग्रैंड स्लैम खिताब के मालिक हैं.
राफेल नडाल (Rafael Nadl) ने चारों ग्रैंड स्लैम खिताब पर कब्ज जमाया है. उन्होंने चार बार यूएस ओपन जबकि दो बार विंबलडन और दो बार ऑस्ट्रेलियन ओपन ग्रैंड स्लैम जीता. स्पेनिश स्टार ने 2009 और 2022 में ऑस्ट्रेलियन ओपन जीता वहीं फ्रेंच ओपन (2005, 2006, 2007, 2008, 2010, 2011, 2012, 2013, 2014, 2017, 2018, 2019, 2020, 2022), विंबलडन (2008, 2010) और यूएस ओपन (2010, 2013, 2017, 2019) पर कब्जा किया.
क्रिकेट के 10 महारिकॉर्ड… जिनका टूटना है लगभग असंभव, एक बल्लेबाज के नाम है 199 सेंचुरी
फ्रेंच ओपन में राफेल नडाल का रिकॉर्ड
राफेल नडाल ने 2005 में फ्रेंच ओपन में डेब्यू किया. इसके बाद उनका यहां जीत हार 112-4 का रिकॉर्ड रहा. वह साल 2009 में चौथे राउंड में रॉबिन सोडरलिंग से हार गए थे जबकि 2015 के क्वार्टर फाइनल और 2021 के क्वार्टर फाइनल में नोवाक जोकोविच ने उन्हें मात दी थी. साल 2016 में नडाल ने तीसरे राउंड के मैच से पहले कलाई की चोट की वजह से बाहर हो गए थे. साल 2023 में वह फ्रेंच ओपन में हिप इंजरी की वजह से नहीं खेल सके. नडाल ने तभी रिटायरमेंट का संकेत दे दिया था कि वह 2024 सीजन के बाद टेनिस को छोड़ देंगे. साल 2024 में वह पहले राउंड में ही बाहर हो गए थे.
225 मिलियर डॉलर की संपत्ति है नडाल के पास
बजरी के बादहशाह नडाल दुनिया में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले एथलीटों में शामिल हैं. वेबसाइट मार्का डॉट कॉम के मुताबिक राफेल नडाल की नेटवर्थ लगभग 225 मिलियन डॉलर है. वह प्राइज मनी से 135 मिलियन डॉलर इकट्ठा कर चुके हैं. नडाल की कमाई का जरिया टेनिस के अलावा विज्ञापन है. वह एंडोर्समेंट से भी मोटी कमाई करते हैं.
Tags: Rafael Nadal
FIRST PUBLISHED : October 10, 2024, 17:40 IST
Source link
#कन #ह #लल #बजर #क #बदशह #कतन #गरडसलम #टइटल #जत #कतन #ह #नट #वरथ
[source_link