कौन है खो-खो खिलाड़ी नीता राणा? पहले विश्व कप में भारतीय टीम को दिलाई ऐतिहासिक जीत, जानें सफलता की कहानी
Agency:News18 Himachal Pradesh
Last Updated:
Kullu News: दिल्ली में पहली बार खो-खो विश्व कप का आयोजन हुआ, जिसमें कुल्लू की नीता राणा ने ऐतिहासिक जीत दिलाई, तो चलिए जानते हैं क्या है इनकी कहानी.
हाइलाइट्स
- नीता राणा ने खो-खो विश्व कप में भारत को दिलाई जीत।
- कुल्लू की नीता राणा भारतीय खो-खो टीम की एकमात्र हिमाचली खिलाड़ी हैं।
- नीता ने 2014 में राष्ट्रीय स्तर पर खो-खो खेलना शुरू किया।
कुल्लू. कुल्लू की नीता राणा खो-खो की खिलाड़ी हैं, जिन्होंने पहले विश्व खो-खो कप में भारतीय टीम को जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. नीता कई सालों से खो-खो खेल रही हैं और भारतीय टीम का हिस्सा हैं. दिल्ली में हुए पहले खो-खो विश्व कप में उनके शानदार प्रदर्शन ने टीम को जीत दिलाई.
कुल्लू के छोटे से गांव से है नीता राणा
भारतीय खो-खो टीम में हिमाचल की एकमात्र महिला खिलाड़ी नीता राणा कुल्लू की खराहल घाटी से हैं और किसान परिवार से ताल्लुक रखती हैं।.नीता ने अपनी स्कूली शिक्षा के दौरान ही खो-खो खेलना शुरू किया था और आज विश्व कप जीतने वाली टीम का हिस्सा बनकर नया मुकाम हासिल किया है.
भाई के साथ की थी खो-खो खेलने की शुरुआत
नीता बताती हैं कि जब वह चौथी कक्षा में थीं, तब उन्होंने अपने बड़े भाई को खो-खो खेलते देखा और उनके साथ खेलना शुरू किया. स्कूल में खो-खो खेल में हिस्सा लेने के बाद, 2014 में दसवीं कक्षा के दौरान उन्होंने अपना पहला नेशनल खेला. 2014 में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला खराहल से राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में पहली बार भाग लिया. अब तक नीता 13 बार राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में भाग ले चुकी हैं.
12वीं के बाद पंजाब जाकर भी खेलती रहीं खो-खो
नीता ने बताया कि 12वीं की पढ़ाई पूरी करने के बाद वह आगे के प्रशिक्षण के लिए पंजाब चली गईं. उन्होंने कहा कि प्रदेश में खो-खो को बढ़ावा देने की जरूरत है. हिमाचल में बेहतरीन खो-खो खिलाड़ी हैं, अगर इन्हें सही मार्गदर्शन और सुविधाएं मिलें तो वे प्रदेश और देश का नाम रोशन कर सकते हैं. इसलिए प्रदेश में खो-खो के प्रशिक्षण केंद्र खुलने चाहिए ताकि खिलाड़ी यहीं रहकर आगे बढ़ सकें.
विश्व कप जीतने के बाद लौटी घर
विश्व कप जीतने के बाद नीता पहली बार अपने घर कुल्लू लौटीं. कुल्लू में उनका भव्य स्वागत किया गया और ओपन जिप्सी में रोड शो भी निकाला गया. नीता राणा भारतीय खो-खो टीम में हिमाचल की एकमात्र खिलाड़ी हैं.
Kullu,Himachal Pradesh
February 05, 2025, 12:52 IST
कौन है खो-खो खिलाड़ी नीता राणा? पहले विश्व कप में भारतीय टीम को दिलाई जीत
[full content]
Source link
#कन #ह #खख #खलड #नत #रण #पहल #वशव #कप #म #भरतय #टम #क #दलई #ऐतहसक #जत #जन #सफलत #क #कहन