भोपाल से पीथमपुर लाए गए यूनियन कार्बाइड के कचरे को लेकर यहां स्थानीय लोगों में जमकर विरोध हो रहा है। वे कचरा जलाने और इसके धुंए से डरे हुए हैं। उधर प्रशासन सभी को लगातार यह समझाने का प्रयास कर रहा है कि इससे कोई नुकसान नहीं होगा।
By Prashant Pandey
Publish Date: Mon, 06 Jan 2025 10:58:23 AM (IST)
Updated Date: Mon, 06 Jan 2025 11:06:37 AM (IST)
HighLights
- पीथमपुर के लोग यहां पर यूनियन कार्बाइड का कचरा जलाने के विरोध में हैं।
- उधर ऐसी बातें भी सामने आ रही हैं कि लोग पीथमपुर छोड़कर जा रहे हैं।
- धारा 163 लागू की, सोशल मीडिया पर अफवाहें फैलाने पर होगा एक्शन।
नईदुनिया प्रतिनिधि, महू-पीथमपुर(Pithampur News)। पीथमपुर में यूनियन कार्बाइड का कचरा जलाने को लेकर विरोध जारी है। कचरे के आने से पीथमपुर के लोगों में भय का माहौल है। दो दिनों से पथराव व लाठी चार्ज सहित अन्य घटनाएं भी हो चुकी हैं। सूत्रों के अनुसार दो दिनों में पीथमपुर में 250 से अधिक तत्काल टिकट बुक किए गए हैं।
यहां रहने वाले श्रमिक व कर्मचारी अपने गांव व गृहनगर लौट रहे हैं। इसमें ज्यादातार रीवा, सागर, इटारसी, होशंगाबाद और उत्तरप्रदेश के लोग हैं। कई लोग तो निजी वाहन और बसों से परिवार के साथ पलायन कर चुके हैं।
कोई भी आधिकारिक पुष्टि नहीं
हालांकि इसको लेकर अब तक कोई भी अधिकारिक पुष्टि नहीं कर रहा है। तारपुरा गांव में भी अब किराए से रहने वाले कई परिवार मकान खाली कर जा चुके हैं। पीथमपुर में यूनियन कार्बाइड के कचरे को जलाने के विरोध में तीन दिन से बवाल जारी है।
इसके साथ ही सोशल मीडिया पर अफवाहें भी फैल रही हैं जिसके कारण लोग आक्रोशित हो रहे हैं और बार-बार शांति व्यवस्था भी भंग हो रही है। इसको लेकर धार जिला अधिकारी ने भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धारा 163 लागू की है।
प्रतिबंधात्मक आदेश जारी
इसके तहत बताया गया कि कचरे को लाकर रखे जाने के बाद असामाजिक व शरारती तत्वों द्वारा सोशल मीडिया का दुरुपयोग कर लोगों में भ्रांति एवं भय का वातावरण बनाने की सूचनाएं मिल रही हैं। इसके लिए जनसामान्य सुरक्षा एवं लोक शांति बनाए रखने के लिए तत्काल रूप से प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किया गया है।
अप्रमाणिक तथ्य नहीं शेयर करें
इसके तहत कोई भी व्यक्त्ति सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म जैसे- फेसबुक, वॉट्सएप, एक्स हैंडल, एसएमएस, इंस्टाग्राम इत्यादि का दुरुपयोग कर यूका के रासायनिक कचरे के संबंध में अप्रमाणिक तथ्य और सूचनाएं प्रसारित नहीं करेगा। इसमें फोटो, वीडियो, आडियो आदि शामिल है। आदेश का उल्लंघन करने की दशा में संबंधित के धारा 163 (2) के तहत कार्रवाई की जाएगी।
कोई जानकारी नहीं है
पीथमपुर से श्रमिकों के अपने गांव-शहर लौटने की कोई जानकारी नहीं है। आपके द्वारा जानकारी मिलने पर इसकी जांच कराई जाएगी। – प्रमोदसिंह गुर्जर, एसडीएम, पीथमपुर
Source link
https%3A%2F%2Fwww.naidunia.com%2Fmadhya-pradesh%2Fmhow-pithampur-residents-flee-amidst-protests-over-toxic-waste-disposal-8375120
#कय #सचमच #पथमपर #स #अपन #गव #और #घर #लट #रह #ह #लग #तरपर #म #करए #क #घर #ह #रह #खल