रिपोर्ट के अनुसार, पश्चिमी प्रशांत महासागर के नीचे भी टेक्टोनिक प्लेट का पता चला है। मौजूदा टेक्टोनिक थ्योरीज कहती हैं कि वहां टेक्टोनिक प्लेटों के अवशेष नहीं होने चाहिए, लेकिन ऐसे अवशेषों के सबूत मिले हैं।
रिसर्चर्स का कहना है कि पृथ्वी के मेंटल में ऐसे एरिया पहले से कहीं ज्यादा फैले हुए हैं। इस तरह की खोज मौजूदा सिद्धातों को चुनौती देती हैं। इससे पता चलता है कि पृथ्वी के नीचे सबडक्शन की घटनाओं के बंद होने के बाद भी पुराना मटीरियल मेंटल में मौजूद रह सकता है।
यह रिसर्च, पृथ्वी के अंतरिक भाग को लेकर हो रही तमाम रिसर्चों का एक नमूना भर है। पृथ्वी के अंदर छुपे रहस्यों को समझने में अभी वैज्ञानिकों को लंबा वक्त लगने वाला है। क्योंकि धरती के इतने नीचे किसी मशीन का पहुंच पाना नामुमकिन है, इसलिए सबकुछ तरंगों के पैटर्न को ध्यान में रखकर पता लगाया जाता है।
What is Earth Mentle?
हमारी पृथ्वी की मुख्यत: तीन परतें हैं। इनमें सबसे ऊपरी पतली सतह, जिस पर पानी, मिट्टी, जीवन आदि मौजूद है, उसे क्रस्ट (Crust) कहते हैं। इसके नीचे खनिज पदार्थों से बनी मेंटल (Mantle) है, जो सबसे भीतरी और तीसरी परत- कोर (Core) तक जाती है। कोर के बारे में कहा जाता है कि यह तरल पदार्थों से भरी है जहां पर इतनी गर्मी है कि कोई भी वस्तु ठोस रूप में मौजूद नहीं रह सकती है।
Source link
#कय #हमर #दनय #स #पहल #भ #पथव #पर #कई #दनय #थ #ज #डब #गई #वजञनक #क #मल #सबत
2025-01-26 15:36:30
[source_url_encoded