एनडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार, मैनचेस्टर के गणितज्ञ डेविड स्टीवर्ट और डेविड कुशिंग ने लॉटरी जीतने का तरीका खोजा था। हकीकत यह है कि इस तरीके में जीत की गारंटी नहीं दी जा सकती। हालांकि उन्होंने अपनी स्टडी में दावा किया कि लॉटरी जीतने के लिए कम से कम 27 टिकट खरीदे जा सकते हैं।
स्टडी से जुड़ी लेखक ने कहा कि यूके नेशनल लॉटरी में हिस्सा लेने वाले लोग 1 से 59 के बीच छह अलग-अलग नंबरों में से अपनी पसंद के टिकट खरीदते हैं। उन्होंने कहा कि ड्रॉ के दौरान 1 से 59 तक के सेटों में से 6 को चुना जाता है। उस व्यक्ति की लॉटरी निकलती है, जिसकी लॉटरी का नंबर 6 नंबरों में से कम से कम 2 नंबरों से मिलता-जुलता है।
इस आधार पर गणितज्ञों ने 27 टिकटों की पहचान की, जो लॉटरी जिता सकते हैं। रिसर्चर्स ने इस काम में परिमित ज्यामिति (finite geometry) की मदद ली। रिसर्च में पता चला कि लॉटरी के 59 नंबरों को अपने टिकट्स में शामिल करने के लिए कम से कम 27 टिकटों की जरूरत होगी।
गणितज्ञों ने भले अपने फॉर्मुले को जीत की गारंटी बताया हो, लेकिन अभी तक यह क्लीयर नहीं है कि कितने लोगों ने इस फॉर्मुले को अपनाकर टिकट जीते।
Source link
#कय #टकट #खरदकर #जत #ज #सकत #ह #लटर #द #गणतजञ #न #कय #दव
2024-01-07 08:55:11
[source_url_encoded