0

क्‍या 27 टिकट खरीदकर जीती जा सकती है लॉटरी? दो गणितज्ञों ने किया दावा

दुनिया के कई देशों में लॉटरी टिकट बेचे जाते हैं, जिन्‍हें जीतने पर बंपर रकम मिलती है। पिछले साल जुलाई में ब्रिटेन के दो गणितज्ञों (mathematicians) ने यूके की नेशनल लॉटरी जीतने का एक तरीका खोजा। उन्‍होंने विभिन्‍न सेट्स के 27 टिकट खरीदने पर लॉटरी जीतने का दावा किया। हैरान करने वाली बात है कि गणितज्ञों का यह फॉर्म्‍युला ब्रिटेन समेत पूरी दुनिया में पॉपुलर हो गया। कई लोगों ने उनके बताए सेट्स के हिसाब से 27 टिकट खरीदकर अपनी किस्‍मत आजमाई, हालांकि अलग-अलग रिजल्‍ट्स मिले।   

एनडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार, मैनचेस्टर के गणितज्ञ डेविड स्टीवर्ट और डेविड कुशिंग ने लॉटरी जीतने का तरीका खोजा था। हकीकत यह है कि इस तरीके में जीत की गारंटी नहीं दी जा सकती। हालांकि उन्‍होंने अपनी स्‍टडी में दावा किया कि लॉटरी जीतने के लिए कम से कम 27 टिकट खरीदे जा सकते हैं।  

स्‍टडी से जुड़ी लेखक ने कहा कि यूके नेशनल लॉटरी में हिस्‍सा लेने वाले लोग 1 से 59 के बीच छह अलग-अलग नंबरों में से अपनी पसंद के टिकट खरीदते हैं। उन्‍होंने कहा कि ड्रॉ के दौरान 1 से 59 तक के सेटों में से 6 को चुना  जाता है। उस व्‍यक्ति की लॉटरी निकलती है, जिसकी लॉटरी का नंबर 6 नंबरों में से कम से कम 2 नंबरों से मिलता-जुलता है। 

इस आधार पर गणितज्ञों ने 27 टिकटों की पहचान की, जो लॉटरी ज‍िता सकते हैं। रिसर्चर्स ने इस काम में परिमित ज्यामिति (finite geometry) की मदद ली। रिसर्च में पता चला कि लॉटरी के 59 नंबरों को अपने टिकट्स में शामिल करने के लिए कम से कम 27 टिकटों की जरूरत होगी। 

गणितज्ञों ने भले अपने फॉर्मुले को जीत की गारंटी बताया हो, लेकिन अभी तक यह क्‍लीयर नहीं है कि क‍ितने लोगों ने इस फॉर्मुले को अपनाकर टिकट जीते। 
 

Source link
#कय #टकट #खरदकर #जत #ज #सकत #ह #लटर #द #गणतजञ #न #कय #दव
2024-01-07 08:55:11
[source_url_encoded