Indian Cricket Team: सभी की उम्मीदों के उलट टीम इंडिया न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज 0-3 से गंवा बैठी। सीरीज शुरू होने से पहले किसी ने भी ऐसा सोचा भी नहीं था कि भारतीय टीम अपने घर पर सीरीज में क्लीन स्वीप हो जाएगी। टेस्ट सीरीज भारतीय टीम के लिए किसी बुरे सपने की तरह रही है और भारतीय प्लेयर्स के लिए आंखें खोलने वाली भी। मजबूत भारतीय बल्लेबाजी आक्रमण न्यूजीलैंड के स्पिनर्स के सामने बिल्कुल धराशाई हो गया। भारतीय टीम में रोहित शर्मा, विराट कोहली और केएल राहुल जैसे सुपरस्टार बल्लेबाज थे, लेकिन इन प्लेयर्स की एक ना चली और टीम को हार झेलनी पड़ी। जबकि भारतीय बल्लेबाज स्पिन खेलने में माहिर माने जाते हैं।
3 दिन के अंदर ही खत्म हुए दो टेस्ट मैच
पहले टेस्ट मैच में बारिश ने खलल डाला था और इसके बाद टीम इंडिया पहली पारी में सिर्फ 46 रनों पर ऑलआउट हो गई थी। उसके बाद तो सीरीज में टीम इंडिया का वापसी करना मुश्किल हो गया। पहला टेस्ट मुकाबला जरूर 5 दिन तक चला, लेकिन इस मैच में न्यूजीलैंड ने 8 विकेट से जीत दर्ज की। इसके बाद दूसरा और तीसरा टेस्ट मैच तो तीन दिन के अंदर ही खत्म हो गए। भारत ने दूसरा मुकाबला 113 रनों से और तीसरा मैच 25 रनों से गंवाया। इस दोनों टेस्ट मुकाबलों में न्यूजीलैंड के प्लेयर्स इस कदर हावी हुए कि मैच चौथे दिन तक जा ही नहीं पाया।
इंडिया टीवी ने चलाया पोल
क्या ICC को टेस्ट मैच अब 5 दिन से घटाकर 4 दिन का कर देना चाहिए? इसको लेकर इंडिया टीवी ने एक पोल चलाया है, जिसमें फैंस ने अपनी राय दी है। 48.7 प्रतिशत फैंस का मानना है कि हां आईसीसी को टेस्ट मैच अब चार दिन का कर देना चाहिए। वहीं 45.6 प्रतिशत फैंस ने नहीं में अपनी राय दी है। जबकि 5.7 प्रतिशत लोगों ने इस बारे में कुछ भी कहना सही नहीं समझा है। पोल में कुल 4379 लोगों ने वोट किया था।
क्या ICC को टेस्ट मैच अब 5 दिन से घटाकर 4 दिन का कर देना चाहिए
हां-48.7 %
नहीं- 45.6 %
कह नहीं सकते- 5.7 %
यह भी पढ़ें:
टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया में इस तरह से जीतेगी, विश्व विजेता भारतीय प्लेयर ने बताया तरीका
IND-A vs AUS-A: भारत में ऐसे देख पाएंगे मैच का लाइव, जानिए समय से लेकर दोनों टीमों का स्क्वाड
Latest Cricket News
Source link
#कय #ICC #क #टसट #मच #अब #दन #स #घटकर #दन #क #कर #दन #चहए #जन #फस #क #रय #India #Hindi
[source_link