साल 2024 में शहर में 17 हजार से ज्यादा अपराध दर्ज हुए। 2023 की तुलना में 2024 में हत्या, हत्या का प्रयास, अपहरण और डकैती की वारदातें बढ़ी हैं। वहीं लूट पर नियंत्रण हुआ है। वर्ष 2023 के कुल अपराधों से तुलना करें तो 2024 में अपराधों में 10.2 प्रतिशत की
.
पुलिस कमिश्नर संतोष कुमार सिंह ने गुरुवार को तीन साल के अपराध के रिकॉर्ड का ब्योरा दिया। इसके मुताबिक नाबालिग बच्चों के अपहरण में बीते दो साल में किसी तरह की राहत नहीं मिली है। हत्या और हत्या के प्रयास में बीते दो साल में 10.6 प्रतिशत और बीते साल की तुलना में 4.76 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है।
चोरी, दुष्कर्म के मामले घटे, डकैती के षड्यंत्र भी कम हुए
कॉन्ट्रैक्ट किलिंग जैसी घटनाएं कम हुई हत्या और हत्या के प्रयास के मामले बढ़ने पर पुलिस कमिश्नर का मानना है कि 90 प्रतिशत वारदातों में परिचितों के बीच तात्कालिक विवाद ही बड़ा कारण है। संगठित गिरोह या कॉन्ट्रैक्ट किलिंग जैसी घटनाएं कम हुई हैं।
2025 में यह लक्ष्य
- माइक्रो बीट सिस्टम से मॉनिटरिंग की नई व्यवस्था रहेगी।
- टीआई से लेकर कांस्टेबल बीट में कितने सक्रिय हैं, इसकी एआई और जीआईएस व अन्य सॉफ्टवेयर से डिजिटल मॉनिटरिंग होगी।
- काम न करने वालों पर सीधे विभागीय कार्रवाई। काम करने वालों को हर सप्ताह प्रशंसा व इनाम मिलेगा।
- नाबालिगों को अपराध व नशे से दूर करने के लिए रिहेबिटेड किया जाएगा।
- स्मार्ट पुलिसिंग की व्यवस्था, थानों में अपडेट सायबर सेल डेस्क, महिला अपराधों के लिए ऊर्जा डेस्क नए सिरे से तैयार होगी।
- ड्रग माफिया, ड्रग पैडलर्स के नेटवर्क पर डिमांड सप्लाय और यूजर्स के नेटवर्क तक पहुंचने का प्रयास।
Source link
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Findore%2Fnews%2Fmore-than-17-thousand-cases-of-crime-murder-robbery-and-kidnapping-increased-in-a-year-134228473.html
#करइम #इडकस #सलभर #म #हजर #स #जयद #अपरध #हतय #डकत #व #अपहरण #क #ममल #बढ़ #Indore #News