भोपाल क्राइम ब्रांच ने एमपी नगर में दो स्थानों पर दबिश देकर 385 लीटर अवैध शराब जब्त की है। जिसकी कीमत करीब चार लाख रुपए बताई जा रही है। शुक्रवार को होली के मौके पर शराब बंदी के चलते उक्त अवैध शराब खपाने की प्लानिंग थी।
.
पुलिस ने गिरफ्तार दो आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की है। दोनों आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि सतीश राउत के कहने पर तस्करी करते थे। सतीश फिलहाल फरार है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।
एडिशनल डीसीपी शेलेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति मानसरोवर काम्पलेक्स के बगल में देसी, अंग्रेजी शराब की बिक्री कर रहा है। मुखबिर के बताए स्थान पर टीम पहुंची और घेराबंदी कर शुभम भोपरे पिता रामू भोपरे (28) निवासी म.नं 27 सरगम टॉकीज के सामने शांति नगर को गिरफ्तार किया। मौके से कुछ शराब की बोतल बरामद की गई।
पूछताछ में आरोपी ने अपने कमरे पर शराब का और स्टॉक रखा होने की जानकारी दी। उसकी निशानदेही पर कमरे से शराब जब्त की गई। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि शराब सतीश राउत की है। वह केवल उसके के लिए कमिशन पर शराब का बेचने का काम करता है। शराब को होली के दिन बेचने के लिए स्टॉक किया था।
टीन शेड में छिपा रखी थी शराब
दूसरी कार्रवाई शांति नगर आंगनबाड़ी के पास की गई। यहां से पुलिस ने सचिन पासी (33) को गिरफ्तार किया। आरोपी सड़क किनारे शराब बेच रहा था। उसकी निशानदेही पर पास में स्थित टीन शेड में छिपा कर रखी शराब जब्त की गई। यहां से पुलिस ने 35 लीटर से अधिक शराब बरामद की।
#करइम #बरच #न #डल #शरब #तसकर #क #ठकन #पर #दबश #द #जगह #स #लटर #शरब #जबत #हल #पर #खपन #क #थ #पलनग #Bhopal #News
#करइम #बरच #न #डल #शरब #तसकर #क #ठकन #पर #दबश #द #जगह #स #लटर #शरब #जबत #हल #पर #खपन #क #थ #पलनग #Bhopal #News
Source link