बांग्लादेश बॉर्डर से पकड़ा गया ठग प्रणोय मंडल
ग्वालियर क्राइम ब्रांच ने बांग्लादेश बॉर्डर पर पश्चिम बंगाल के सागरपारा इलाके से एक ठग प्रणोय मंडल को पकड़ा है। ठग ने शहर के एक एडवोकेट को फोन-पे का कस्टमर केयर के नाम पर एनीडेस्क एप डाउनलोड कराने के बाद 1.99 लाख रुपए की ठगी की थी।
.
घटना डेढ़ साल पहले की है। क्राइम ब्रांच दो आरोपियों को इस मामले में पूर्व में पकड़ चुकी है। पकड़ा गया ठग लगातार पुलिस को चकमा दे रहा था। पुलिस ने फरार आरोपी को रविवार को गिरफ्तार करने के बाद ग्वालियर लौट आई है। फिलहाल उससे पूछताछ की जा रही है।
पुलिस अधीक्षक ग्वालियर धर्मवीर सिंह ने बताया कि, एडवोकेट अवधेश सिंह भदौरिया ने पूर्व में एफआईआर दर्ज कराई थी कि मेरा फोन-पे काम नही कर रहा था। जिस पर उन्होंने इंटरनेट से फोन-पे कस्टमर केयर का नम्बर निकालकर कॉल किया तो उनके द्वारा एनीडेस्क एप डाउनलोड करवाया और मेरे फोन-पे से 1,99,999 रुपए की धोखाधड़ी की गई।
फरियादी की शिकायत के बाद थाना क्राइम ब्रांच में अपराध में दर्ज किया गया था। इस मामले में दो आरोपी पूर्व में गिरफ्तार किए जा चुके हैं, जबकि पश्चिम बंगाल का एक आरोपी फरार चल रहा था। उक्त आरोपी की गिरफ़्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक ग्वालियर द्वारा साइबर क्राइम विंग की टीम को लगाया था।
पश्चिम बंगाल से पकड़ा आरोपी
थाना प्रभारी क्राइम ब्रांच फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए एक टीम को बांग्लादेश सीमा के पास सागरपारा मुर्शिदाबाद रवाना किया। टीम ने सागरपारा पश्चिम बंगाल पहुंचकर दो दिन तक गांव में आरोपी की रैकी की। जैसे ही आरोपी गांव में दिखा पुलिस टीम ने घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ लिया। आरोपी काफी शातिर था और करीब दो साल से फरार चल रहा था।
#करइम #बरच #न #बगलदश #बरडर #स #ठग #क #पकड़ #गवलयर #म #एडवकट #स #फनप #क #कसटमर #कयर #बन #ठग #थ #लख #रपए #Gwalior #News
#करइम #बरच #न #बगलदश #बरडर #स #ठग #क #पकड़ #गवलयर #म #एडवकट #स #फनप #क #कसटमर #कयर #बन #ठग #थ #लख #रपए #Gwalior #News
Source link