क्राइम ब्रांच की टीम ने MD ड्रग्स के साथ एक युवक को पकड़ा है। टीम को प्रथम वाहिनी पेट्रोल पंप के पास सुलभ कॉम्प्लेक्स के सामने बाइक सवार युवक की गतिविधि संदिग्ध लगी।
.
टीम ने बाइक सवार को पकड़ने का प्रयास किया, तो वह भागने लगा। उसे घेराबंदी कर पकड़ा गया। युवक ने अपना नाम मोहम्मद लियाकत, निवासी खजराना बताया। तलाशी में उसके पास से 14.68 ग्राम एमडी ड्रग्स मिली।
आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह राजबाड़े पर जूते-चप्पल की दुकान लगाता है और ड्रग्स का नशा करने का आदी है। नशे की लत पूरी करने के लिए ड्रग्स बेचने का काम भी करता है।
डीसीपी क्राइम ब्रांच राजेश कुमार त्रिपाठी ने बताया कि आरोपी को पुलिस रिमांड पर लिया गया है। उससे पूछताछ की जा रही है कि वह किन-किन लोगों को ड्रग्स की सप्लाई करता था और ये ड्रग्स कहां से लाता था।
आरोपी के पास से ड्रग्स सहित एक बाइक, मोबाइल फोन जब्त किया गया है। जब्त ड्रग्स की कीमत डेढ़ लाख रुपए बताई जा रही है।
#करइम #बरच #न #डरगस #क #सथ #यवक #क #पकड़ #गरम #डरगस #बइक #और #मबइल #जबत #पछतछ #क #लए #रमड #पर #लय #Indore #News
#करइम #बरच #न #डरगस #क #सथ #यवक #क #पकड़ #गरम #डरगस #बइक #और #मबइल #जबत #पछतछ #क #लए #रमड #पर #लय #Indore #News
Source link